Bihar Political Crisis: उपेंद्र कुशवाहा ने बता दिया JDU और RJD में क्या हुई है 'डील', खुलकर लिया इस व्यक्ति का नाम
Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने डील वाली बात की. यह भी कहा कि जब भी सीएम बुलाएंगे तो वह बात करने के लिए तैयार हैं.
पटना: जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) के बीच डील को लेकर सवाल उठाया था. लगातार वह यह कहते रहे कि क्या डील हुई है यह जनता जानना चाह रही है. बुधवार को मीडिया को दिए बयान में उन्होंने खुद ही इस बात का खुलासा कर दिया कि जेडीयू और आरजेडी में वो किस डील की बात कर रहे हैं. आज बयान में उन्होंने खुलकर नाम भी लिया. कुशवाहा ने कहा कि वह जेडीयू में हैं और पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह बार-बार आग्रह करते हैं कि अगर मुख्यमंत्री चाहें तो जब कहेंगे वह जाकर बात करने के लिए तैयार हैं. वह कुछ नहीं चाहते हैं, बस पार्टी को मजबूत करना चाहता हैं. कुशवाहा ने कहा कि उनका चेहरा किसी को पसंद हो किसी को न हो यह व्यक्तिगत मामला है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन जिस हिसाब से डील हुई है और डील के हिसाब से पार्टी न बढ़े तो क्या होगा.
'सीएम कहें तेजस्वी को नहीं करेंगे आगे'
डील के बारे में जिक्र करते हुए कुशवाहा ने कहा कि 2025 के लिए जेडीयू के अंदर से ही किसी का नाम आगे किया जाए. चाहे वह किसी समाज का हो. जेडीयू से नाम रहा तो वह (उपेंद्र कुशवाहा) हर तरीके से तैयार हैं. इसी से पार्टी मजबूत होगी, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी. उपेंद्र कुशवाहा ने खुलकर तेजस्वी यादव का नाम लिया और कहा कि सीएम कहें कि डील नहीं हुई है और तेजस्वी का नाम आगे नहीं करेंगे.
नीतीश कुमार के मन में भी दर्द: कुशवाहा
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कुशवाहा ने आगे कहा कि दो-चार लोग जो हैं वह मुख्यमंत्री के इधर-उधर घूमते रहते हैं. सीएम अपने मन से कुछ नहीं करते हैं. नीतीश कुमार ने बिहार को झंझावात से बाहर निकाला था. नीतीश कुमार ही थे जिनकी काबिलियत के चलते बिहार बाहर आ सका. अब फिर उसी राह पर बिहार जा रहा है. नीतीश कुमार के मन में भी दर्द है लेकिन यह काम उनसे करवाया जा रहा है. ऐसे लोगों से घिरकर जो वह निर्णय ले रहे हैं इसके चलते गलती हो रही है. नीतीश कुमार अपने दिल की बात सुनें.
'हर कार्रवाई झेलने के लिए उपेंद्र कुशवाहा तैयार'
19 फरवरी को उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक बुलाई है. इस पर जब कुशवाहा से सवाल किया गया कि पार्टी की ओर से कार्रवाई की बात कही जा रही है तो जवाब में कहा कि वह हर तरह की कार्रवाई झेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने जवाब में कहा कि कुशवाहा को रखिए न रखिए लेकिन पार्टी को बचा लीजिए. पार्टी की मजबूती के लिए ही उन्होंने मीटिंग रखी है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज वह जिस इलाके में भी जाते हैं वहां पार्टी के लोग बोल रहे हैं कि अगर इसी डील पर पार्टी चलती रही तो बर्बाद हो जाएगी. ऐसे में अगर डील नहीं है तो सार्वजनिक करिए.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: 'तुम हमसे शादी करेगी, जान से मरवा देंगे…', बिहार के डॉक्टर पर केस दर्ज, जानें पूरा मामला