बिहार: किसान आंदोलन के नाम पर राजनीतिक दलों ने जमकर किया हंगामा, विरोध प्रदर्शन के दिखे कई रंग
किसान बिल के विरोध में किसानों के आह्वान पर भारत बंद को सफल बनाने के लिए बिहार में महागठबंधन सहित कई विपक्षी दलों ने इस बंद का समर्थन किया है.
पटना: किसान बिल के विरोध में किसानों के आह्वान पर भारत बंद को सफल बनाने के लिए बिहार में महागठबंधन सहित कई विपक्षी दलों ने इस बंद का समर्थन किया है. इसके तहत पटना में विश्वविद्यालय की छात्र इकाइयां, आरजेडी, कांग्रेस और उसकी छात्र इकाई, वाम दल और जाप के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए है. ये कार्यकर्ता अपने अपने रंग में विरोध प्रदर्शन का तरीका अपना रहे हैं.
कहीं छात्र संगठन टायर जलाकर भारत बंद को सफल बनाने का प्रयास करते देखे गए तो कहीं कार्यकर्ताओं को गाड़ियों के ऊपर चढ़ कर और गाड़ियों के आगे लेटकर भी का विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है.वहीं वाम दल के समर्थक पटना के मुख्य सड़क डाक बंगला पर आसन्न जमाकर गीत संगीत के जरिए विरोध का हिस्सा बनते नजर आए.तो कुछ कार्यकर्ताओं को धान के साथ विरोध प्रदर्शन करते देखा गया.
किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर भारत बंद बुलाया तो बिहार में किसानों की मांगों पर राजनीतिक दल सियासत की रोटी सेकने में जुट गई. बिहार की विपक्षी पार्टियों ने किसानों के बंद का समर्थन किया और आज पूरे राज्य में विपक्ष ने इसी बहाने अपनी जोर-आजमाईश भी कर डाली.भारत बंद के नाम पर सेंकी जा रही है इस सियासी रोटी से किसानों को कितना संबल मिलेगा ये कहना मुश्किल है मगर इतना जरुर है कि इस बंद ने विपक्ष को एकजुटता का मौका जरुर दे दिया है.