Health Minister Mangal Pandey News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बेगूसराय के सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सिर पर 'शू कवर' पहनाए जाने को लेकर सियासत जारी है. एक तरफ सोशल मीडिया पर मंगल पांडे ट्रॉल हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज है. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर ही सवाल उठने लगे हैं. 


स्वास्थ्य मंत्री पर मृत्युंजय तिवारी ने क्या कहा?


राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता ने कहा है कि बेगूसराय के अस्पताल में जो दृश्य देखने को मिला, यह पूरे सिस्टम की पोल खोल रहा है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को ही जूते के कवर की टोपी पहना दिया गया, यह पूरी तरीके से अस्पताल की व्यवस्था को जाहिर करता है. अगर मंत्री का यह हाल है, तो बाकी लोगों का क्या होता होगा. यह जग जाहिर है.


वहीं जेडीयू के प्रवक्ता ने इस मामले पर आरजेडी को घेरते हुए कहा कि स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे के साथ हुई घटना मानवीय भूल है, इस पर राष्ट्रीय जनता दल जिस प्रकार से राजनीतिक आचरण प्रस्तुत कर रहा है, वह गलत है. आज बिहार में स्वास्थ्य के मामले में जिस प्रकार से प्रदर्शन किया है. वो दिख रहा है. बिहार के अस्पतालों में मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज हो रहा है. मरीज वहां लगातार अपना इलाज करने के लिए जा रहे हैं.


जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल में अस्पताल में मरीज के बदले कुत्ते और मवेशी भरे रहते थे. आरजेडी अपने शासन काल को भूल गई है क्या? उनके शासनकाल में कभी भी अस्पताल निरीक्षण के लिए मंत्री नहीं जाते थे, अगर जाते भी थे तो बेड पर मरीज की जगह कुत्ते और मवेशी होते थे. हमारे शासन में अस्पताल में मरीज भी जा रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्री भी जा रहे हैं. यही हमारे स्वास्थ्य और बिहार की बेहतरी का कारण है.


बीजेपी प्रवक्ता ने गिनाए स्वास्थ्य मंत्री के कार्य


वहीं बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि शू कवर और सर्जिकल कैप एक ही मटेरिल का बना होता है, दोनों का काम होता है ढकना, स्वास्थ्य मंत्री काम की धुन में व्यस्त रहते हैं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बेगूसराय में प्लेटलेट्स के लिए नई व्यवस्था की है. अब बेगूसराय के लोगों को 5000 प्लेटलेट्स होने के बाद भी फिक्र करने की जरूरत नहीं है. डेंगू का अब और बेहतर इलाज बेगूसराय में होगा, ध्यान इस पर देने की जरूरत है. 


ये भी पढ़ेंः 'बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बस कल्पना करिए...', मंगल पांडेय की शू-कवर वाली तस्वीर पर तेजस्वी यादव का तंज