Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में सियासी हलचल से राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. अपराध, महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सीएम पर हमलावर हैं तो वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार इन दिनों अधिकारियों के आगे हाथ-पैर जोड़ने से पीछे नहीं हट रहे हैं, इसको लेकर भी सियासत हो रही है. सीएम नीतीश कुमार काम को तेजी से कराने के लिए अधिकारियों के आगे इस तरह का कदम बढ़ा रहे हैं लेकिन इस पर बवाल शुरू हो गया है. आरजेडी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है तो बीजेपी ने बचाव में जवाब दिया है.


इस तरह का आचरण चिंता का विषय: आरजेडी


आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आज कल कहीं जा रहे हैं तो वहां के लोग असहज महसूस कर रहे हैं. कभी वह अधिकारियों का पैर पकड़ने लगते हैं तो कभी प्रधानमंत्री का पैर पकड़ने लगते हैं. आखिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भयभीत क्यों दिख रहे हैं? इस तरह का आचरण चिंता का विषय है.


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री हैं. बिहार की 14 करोड़ जनता का भविष्य उनके हाथ में है और इस तरह से वह गड़बड़ा गए हैं तो जनता सोचने के लिए मजबूर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के बहुत बड़े लीडरों में से एक हैं. इस तरह से उनके अधिकारियों का पैर पकड़ना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. अधिकारी, पदाधिकारी और लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं.


बीजेपी ने कहा- यह तो हमारी सभ्यता और संस्कृति


बीजेपी ने नीतीश कुमार के इस कदम को लेकर बचाव किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यह तो हमारी सभ्यता और संस्कृति है कि किसी को आप कुछ कहते हैं तो उसका अभिवादन करते हैं. नीतीश कुमार अपने अधिकारियों को अच्छा काम करने के लिए निर्देश दे रहे थे. उन्होंने कार्य में तेजी लाने के लिए इस तरह की बात की है. उन्होंने कहा कि मैं भी वहां पर मौजूद था. ऐसी कोई बात नहीं थी. कुछ काम से वह असंतुष्ट हुए थे, इसलिए उन्होंने काम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है.


बता दें कि बुधवार (10 जुलाई) को गंगा पथ के गाय घाट से कंगन घाट के पथांश का उद्घाटन होना था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. निर्माण कार्य में देरी को लेकर नीतीश कुमार प्रोजेक्ट इंजीनियर के आगे हाथ जोड़ने लगे. वह सीट से पैर छूने के लिए भी उठ गए थे. इसको लेकर सियासत हो रही है.


यह भी पढ़ें- जब जोड़ेंगे हाथ-पैर... पूरा होगा अधूरा विकास! CM नीतीश कुमार इंजीनियर के आगे झुके, IAS ने रोका, क्या है मामला?