पटनाः महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी में वृद्धि के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस (Congress Rally Delhi) एक बड़ी रैली करने जा रही है. चार सितंबर को रैली का आयोजन होना है. दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली में बिहार से 23,000 लोग शामिल होने के लिए जाएंगे. इसको लेकर पूरे प्लान के बारे में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma Congress) ने जानकारी दी. शुक्रवार को बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) पार्टी के सभी 23 विधायक और एमएलसी के साथ बैठक के बाद मीडिया को इसके बारे में उन्होंने जानकारी दी.
'जनता के पास अब कांग्रेस ही विकल्प'
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी विधायक और एमएलसी अपने-अपने क्षेत्र से 1000 लोगों को लेकर दिल्ली रैली में चलेंगे. कुल मिलाकर बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं और चार एमएलसी हैं. 23 विधायक और एमएलसी अगर एक 1000 आदमी ले चलते हैं तो 23 हजार लोग बिहार से दिल्ली चलेंगे. पांच परसेंट प्लस माइनस हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी से परेशान है. जनता को अब कांग्रेस ही विकल्प है.
यह भी पढ़ें- Awadh Bihari Chaudhary को प्यार से 'मंत्री जी' कह कर बुलाते हैं लोग, लालू परिवार इन पर करता है पूरा भरोसा
अजीत शर्मा ने बीजेपी पर किया हमला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर अजीत शर्मा ने कहा कि वह बड़े नेता हैं. थोड़े नाराज चल रहे हैं. महंगाई चरम सीमा पर है और जनता हमें क्षेत्र में इसको लेकर बोलती है. गुलाम नबी आजाद थोड़े बीमार चल रहे हैं. ऐसी कोई बात नहीं है, जल्द ही वह पार्टी में आ जाएंगे. अजीत शर्मा ने सुशील कुमार मोदी की ओर से दिए गए बयान कि कांग्रेस डूबती नाव है इस पर अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने कहा कि 2024 में पता चल जाएगा कांग्रेस क्या है. भारत को आजाद कराने के समय कांग्रेस की अहम भूमिका थी. उस वक्त बीजेपी (BJP) के लोग कहां थे ये बताएं सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi).
यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2022 Date: गणेश चतुर्दशी पर बन रहे हैं शुभ योग, जानें क्या खास है इस बार, पूजा का मुहूर्त भी देखें