पटना: बिहार में सरकारी बंगले पर सियासत जारी है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) और रेणु देवी (Renu Devi) को आवास खाली करे का नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को भी नोटिस जारी किया गया है. इसको लेकर राज्यसभा के सदस्य और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सरकार पर बदले की भावना का आरोप लगाया है.


रविवार को बयान जारी कर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सुपर सीएम तेजस्वी प्रसाद के दबाव में राज्य सरकार राजनीतिक बदले की भावना से बीजेपी के पूर्व उप मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस थमा कर उनसे भारी जुर्माना वसूलना चाहती है. उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत है तो नीतीश कुमार सरकारी आवासों पर अवैध कब्जे के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करें. 


सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला


बिहार में बंगले की सियासत पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बीजेपी का कोई जनप्रतिनिधि किसी सरकारी आवास में तेजस्वी यादव की तरह जबरदस्ती नहीं रहना चाहता. उन्होंने कहा कि 2017 में महागठबंधन सरकार गिरने के बाद तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली करने की नोटिस के बावजूद बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किए न केवल डेढ़ साल तक वहां बने रहे बल्कि हाई कोर्ट में मुकदमा हारने के बाद सुप्रीम कोर्ट तक गए. सुप्रीम कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा कर तेजस्वी यादव को वह बंगला खाली करने का आदेश दिया था जिसकी साज-सज्जा पर जनता के करोड़ों रुपये बहाये गए थे. बाथरूम तक कुल 46 एसी लगे थे.


'दर्जनों लोग अवैध तरीके से रह रहे'


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिन बीजेपी नेताओं को आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है पहले उनके नाम आवंटित आवास को खाली करा कर और उसे रहने लायक बना कर दिया जाना चाहिए. सत्तारूढ़ दल के दर्जनों लोग अवैध तरीके से सरकारी आवासों में रह रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar AQI Today: दिल्ली के जैसा पटना का हाल, बिहार के 19 जिलों की हवा खराब, खतरनाक जोन में मोतिहारी और बेतिया