पटना: बिहार सरकार नया जेट और हेलीकॉप्टर खरीदने वाली है. कैबिनेट में इस बात पर मुहर लगी है. इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के बयान पर गुरुवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने हमला बोला. ललन सिंह ने पीएम मोदी के खर्चों का जिक्र करते हुए सुशील कुमार मोदी से सवाल पूछे. कहा कि वो इस पर चुप क्यों हैं?
ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा- "सुशील जी, आपकी यह प्रतिक्रिया देख कर घोर आश्चर्य हुआ. आपका स्वभाव ऐसा था नहीं, लगता है कि श्री नीतीश कुमार जी ने जो आप लोगों की साजिश और षड्यंत्र के कारण एनडीए का साथ छोड़ दिया उसी कुंठा में आप अनर्गल प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ कहने से पहले देश की जर्जर अर्थव्यवस्था का अध्ययन तो कीजिए."
'कभी पीएम मोदी से पूछ लीजिए'
आगे ललन सिंह ने लिखा कि- "आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सपनों की उड़ान के लिए ₹ 8,458 करोड़ खर्च की जा रही है और विदेशी उड़ानों पर ₹ 2021 करोड़ खर्च की जा चुकी है, इस विषय पर आप चुप क्यों हैं? विदेशी उड़ानों का रिकॉर्ड तोड़ने वाले पीएम मोदी जी से भी कुछ पूछ लीजिए..!"
सुशील कुमार मोदी ने दिया था ये बयान
बुधवार को सुशील कुमार मोदी ने बयान जारी कर कहा था कि 250 करोड़ का जेट प्लेन उत्तराधिकारी को विदाई गिफ्ट या विपक्षी दलों को एक करने के लिए देशव्यापी दौरे में गरीब जनता के धन का इस्तेमाल होगा? इसी बयान के बाद ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी को ट्विटर पर टैग करते हुए गुरुवार को जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना NIT के छात्रों का जलवा, इस साल 465 बच्चों का हुआ प्लेसमेंट, पैकेज जानकर चौंक जाएंगे