पटनाः पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) करीब एक सप्ताह पहले जहानाबाद में जेडीयू (JDU) के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद की मौत के बाद उनके गांव बाला बिगहा में शोक व्यक्त करने आए थे. उस दिन गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत हुआ था. इस बीच नारा लगा था कि ‘बिहार का सीएम कैसा हो आरसीपी सिंह जैसा हो’. इस बयान को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने आरसीपी सिंह को इशारों-इशारों में हमला बोला है. शनिवार को उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी 15 करोड़ है. कहीं से भी 50-100 लोग जुट सकते हैं.


ललन सिंह ने कहा कि ये जनता दल यूनाइटेड पार्टी है. इस पार्टी में एक ही नेता हैं और वो हैं सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार. वो मुख्यमंत्री हैं, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री की वैकेंसी कहां है? इस पार्टी के बाहर से तो कोई भी कहीं से उम्मीदवार हो सकता है. जहां तक जेडीयू की बात है तो इस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गांव से लेकर प्रदेश तक सबके नेता नीतीश कुमार हैं. हम सबको और जेडीयू के कार्यकर्ताओं को इस बात का गर्व है कि हमारे नेता नीतीश कुमार कर्म पुरुष हैं. कहा कि जिसने आवाज उठाई वो पार्टी का कार्यकर्ता तो नहीं हो सकता है.






यह भी पढ़ें- Bihar Startup Policy 2022: आइडिया लाइए और ले जाइए 10 लाख का ब्याज मुक्त सीड फंड, पढ़ें काम की खबर


'समय आने पर होगी उचित कार्रवाई'


क्या गठबंधन में सब सही है? इस पर जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा कि अभी तक तो गठबंधन है ही. कहां कोई गड़बड़ी है. इस दौरान ललन सिंह से पूछा गया कि आरसीपी सिंह पर पार्टी कार्रवाई क्यों नहीं करती है इसका जवाब देते हुए कहा कि पार्टी को जब उचित होगा तब करेगी. मजाकिए लहजे में मीडिया से कहा कि आप लिखकर प्रदेश अध्यक्ष को दे दें तो सोचा जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को खूब सुनाया, बगल में खड़े होकर मुस्कुराते रहे RJD विधायक मुकेश रोशन