पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य में बड़े पैमाने पर किए गए सीओ के तबादलों पर रोक लगा दी है. इसपर विभाग के मंत्री एवं बीजेपी नेता राम सूरत राय भड़के गएं और कहा कि जब विभाग के अंदर मंत्री को स्वतंत्र अधिकार नहीं मिल सकता है तो विभाग चलाना मुश्किल है. मेरे विभाग में भू माफिया पूरी तरह हावी थे, जिसका मैंने कमर तोड़ा है. वहीं, रामसूरत राय के इस बयान पर अब जेडीयू ने पलटवार किया है.


जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि जो नियुक्त करता है वह समीक्षा का भी अधिकार रखता है. निखिल मंडल ने कहा कि राम सूरत राय किन माफिया की बात कर रहे हैं. 17 साल से मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार. 17 सालों से सभी माफिया जेल की सलाखों के पीछे सड़ रहे हैं. बड़े-बड़े माफिया जेल में हैं. निखिल मंडल ने राम सूरत राय पर तंज कसते हुए कहा कि जनता की सेवा करिए. उसी के लिए एनडीए को मैनडेट मिला है.


ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में फिर से डराने लगे कोरोना के नए केस, राजधानी पटना से एक दिन में मिले रिकार्ड 220 मरीज


30 जून को हुआ था तबादला


बता दें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में तबादले पर रोक लग गई है. रोक लगाने का आदेश बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. तबादले में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. बीजेपी कोटे से मंत्री राम सूरत राय के पास यह विभाग है. उन्होंने यह फैसला लिया था जिसको को सीएम नीतीश ने पलट दिया है. 30 जून को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से अंचलाधिकारी, बंदोबस्त पदाधिकारी, चकबंदी पदाधिकारी समेत प्रभारी पदाधिकारियों का बड़े स्तर पर तबादला किया गया था. इसमें गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दे दिया गया है.


तबादले पर रोक के बाद मंत्री ने क्या कहा?


वहीं, सीएम के इस फैसले से मंत्री राम सूरत राय नाराज दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने समझ से तबादला किया. मुख्यमंत्री हमारे मुखिया हैं. उनका विशेषाधिकार है. उनके हर फैसले को हमको मानना है, लेकिन जैसे हम जनता दरबार लगाते थे. लोगों के बीच जाते थे. अब नहीं जाएंगे. जनता को जहां जाना है जाए. जब विभाग के अंदर मंत्री को स्वतंत्र अधिकार नहीं मिल सकता तो विभाग चलाना मुश्किल है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भू माफिया पूरी तरह हावी हैं. जिसका मैंने कमर तोड़ा. वही माफिया मेरा विरोध कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Eid Al Adha 2022: CM नीतीश ने दी बकरीद की बधाई, तेजस्वी और शाहनवाज हुसैन ने भी 'खास' अंदाज में दी मुबारकबाद