पटना: बिहार बीजेपी (BJP) के प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) से रविवार की सुबह मुलाकात करने के बाद बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Vijay kumar Sinha) ने देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की. वहीं, जब मुलाकात का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये शिष्टाचार भेंट थी. बीजेपी अध्यक्ष से उनकी कोई सियासी चर्चा नहीं हुई है. समय-समय पर उनका मार्गदर्शन मिलता रहता है.


सीएम नीतीश पर हमला प्रशासनिक चूक


वहीं, बिहार विधानसभा में कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से हुई बहस पर उन्होंने कहा कि वह सब पूरानी बात है. वह सब बात समाप्त हो गई. इधर, मुख्यमंत्री पर हमले के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखत है. ऐसा नहीं होना चाहिए. ये बहुत बड़ी प्रशासनिक चूक है. इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. 


Kaimur Road Accident: तेज रफ्तार बाइक ने 12 से अधिक महिलाओं को रौंदा, तीन की मौत, 10 इलाजरत


केंद्रीय नेतृत्व से आश्वासन पाकर खुश


मालूम हो कि बिहार विधानसभा के स्पीकर ने सुबह बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव से मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार स्पीकर की भूपेंद्र यादव से सीएम नीतीश के साथ हुई बहस के मामले पर बातचीत हुई थी. पूरे मामले पर स्पीकर ने अपनी बात रखी है. उनको आश्वासन मिला है कि उनके सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा. आश्वासन मिलने पर स्पीकर की नाराजगी खत्म हुई है. शीर्ष नेतृत्व के पास अपनी बात रखने के बाद वे खुश हैं. नीतीश को लेकर नाराजगी खत्म हो गई है.


सूत्रों के अनुसार विजय सिन्हा को शीर्ष नेतृत्व से आश्वासन मिला है कि पार्टी मजबूती से आपके साथ खड़ी रहेगी. बिना किसी दबाव में अच्छे से सदन चलाइए. आपके सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा. दिल्ली से लौटने के बाद विजय सिन्हा सदन में अब और आक्रमक तेवर में दिखेंगे.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: इंडो-नेपाल बॉडर बना रणक्षेत्र, आपस में भिड़े SSB जवान और मुखिया समर्थक, इस वजह से हुआ था विवाद


Attack on Nitish Kumar: CM नीतीश के 'घाव' पर RJD का तंज वाला 'मरहम', कहा- हाथ की नहीं, वोट की चोट से निकालें गुस्सा