Bihar Politics: लालू प्रसाद यादव के बाद RJD के सर्वेसर्वा सिर्फ तेजस्वी! दिल्ली में इस एलान के क्या हैं मायने?
Lalu Prasad Yadav: दिल्ली में आरजेडी का दो दिवसीय कार्यक्रम है. रविवार को पहला दिन था. लालू यादव ने कहा कि आप सभी संगठित रहिए. एकता में ही ताकत है.
RJD National Executive Meeting: नई दिल्ली में रविवार को आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस कार्यक्रम को जब पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने संबोधित करना शुरू किया तो सबकी नजरें और ध्यान उनकी तरफ ही थी. इस दौरान लालू यादव ने एक बड़ा एलान किया और कहा कि नीतिगत मामलों में जो भी समस्या है वो प्रेस हो मीडिया हो तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही बयान देंगे.
सब तेजस्वी यादव ही बोलेंगे
लालू यादव ने आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि आप सभी संगठित रहिए. एकता में ही ताकत है. कहीं इधर उधर नहीं झांकना चाहिए. कुछ भी बोलने के पहले संभल कर बोलना चाहिए. सब तेजस्वी बोलेंगे कोई भी बयान नहीं देगा. हर आदमी नहीं बोलेगा. किसके मुंह से क्या निकल जाएगा गड़बड़ हो जाएगा, इसलिए हमलोगों ने एक मीटिंग तय की है. वहीं दूसरी ओर लालू यादव के इस एलान के बाद अब कई तरह के मायने भी निकाले जाने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar By Elections 2022: BJP ने जारी किए दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम, मोकामा से मिला ललन सिंह की पत्नी को टिकट
दिल्ली में बैठक का आज है दूसरा दिन
दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. इसमें लालू प्रसाद यादव को निर्विरोध राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का 12वीं बार अध्यक्ष बनने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का एलान किए जाने की संभावना जताई जा रही थी. तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने ही दिया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे.
जगदानंद सिंह भले न पहुंचे हों लेकिन उनके बेटे सुधाकर सिंह बैठक में मौजूद रहे. जगदानंद सिंह की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा कि सिंह के पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ घनिष्ठ संबंध हैं और रविवार को उनकी अनुपस्थिति वर्षों से उनकी निरंतर उपस्थिति के तथ्य को कमतर नहीं कर सकती. मनोज झा ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वह किसी कारण से नहीं आए होंगे. मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि वह हमारे साथ थे, हमारे साथ हैं और हमारे साथ रहेंगे."
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: ड्रेजिंग शिप से कटकर करीब 50 भैंस गंगा में समाई, 2 चरवाहा भी लापता, 6 लोगों ने तैरकर बचाई अपनी जान