Bihar Politics: उपचुनाव परिणाम के बाद पप्पू यादव ने कांग्रेस को दी नसीहत, जानें क्या कहा
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता को एक नई और ताजा हवा के झोंके जैसी जनपक्षधर सियासत चाहिए. कांग्रेस को इसके लिए गंभीरता से प्रयत्न करना चाहिए.

पटना: बिहार के दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ. जनता दल यूनाइटेड ने दोनों सीटों पर जीत हासिल की है. आरजेडी ने जेडीयू को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, कांग्रेस और एलजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा. ऐसे में चुनाव परिणाम के घोषित होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पप्पू यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, " बिहार आज राजनीति के चौराहे पर है. उसे न बीजेपी की साम्प्रदायिक जनविरोधी सियासत चाहिए. न आरजेडी के जातीय दंभ और विद्वेष की घिसी पिटी राजनीति चाहिए. उसे एक नई और ताजा हवा के झोंके जैसी जनपक्षधर सियासत चाहिए. कांग्रेस को इसके लिए गंभीरता से प्रयत्न करना चाहिए."
बिहार आज राजनीति के चौराहे पर है।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) November 3, 2021
उसे न बीजेपी की साम्प्रदायिक जनविरोधी सियासत चाहिए। न राजद के जातीय दंभ और विद्वेष की घिसी पिटी राजनीति चाहिए।
उसे एक नई और ताजा हवा का झोंके जैसी जनपक्षधर सियासत चाहिए। कांग्रेस को इसके लिए गंभीरता से प्रयत्न करना चाहिए।
वहीं, मंगलवार को उन्होंने उपचुनाव में आरजेडी की हार के बाद पार्टी को घेरा था. उन्होंने कहा, " जन्म कुंडली के भरोसे राजनीति नहीं हो सकती. जमीन पर उतरना होगा, लड़ना होगा. चांदी के चम्मच और सोने के पालने में सोने से मुकाम नहीं मिल सकता है. कुर्सी का ख्याली पुलाव पकाने और जाति के आधार पर वोट का गुणा गणित बिठाने पर धाक्का लग ही जाएगा न."
जन्म कुंडली के भरोसे राजनीति नहीं हो सकती
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) November 2, 2021
जमीन पर उतरना होगा, लड़ना होगा! चांदी के चम्मच और सोने के पालने में सोने से मुकाम नहीं मिल सकता है।
कुर्सी का ख्याली पुलाव पकाने और जाति के आधार पर वोट का गुणा गणित बिठाने पर धाक्का लग ही जाएगा न!
मालूम हो कि बिहार के तारापुर सीट पर जेडीयू उम्मीदवार राजीव सिंह को कुल 78,966 वोट मिले हैं. जबकि आरजेडी उम्मीदवार को केवल 75,145 वोट ही मिले हैं. इस सीट पर जेडीयू ने 3821 वोट से आरजेडी को हराया है. जबकि कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने 12 हजार से भी अधिक वोटों से आरजेडी उम्मीदवार को हरा कर जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

