Bihar Politics: 'वो प्रधानमंत्री हैं क्या?' सुधाकर सिंह पर बरसे कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार, नीतीश कुमार का भी नाम लिया
Sarvjit Kumar Statement: कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार कई मुद्दों को लेकर बुधवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बाजार समिति को लेकर भी जानकारी दी.
![Bihar Politics: 'वो प्रधानमंत्री हैं क्या?' सुधाकर सिंह पर बरसे कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार, नीतीश कुमार का भी नाम लिया Bihar Politics Agriculture Minister Sarvjit Kumar attacked RJD leader Sudhakar Singh statement on Nitish Kumar ann Bihar Politics: 'वो प्रधानमंत्री हैं क्या?' सुधाकर सिंह पर बरसे कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार, नीतीश कुमार का भी नाम लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/0582cc989d8a41069362e4ee1f0903931672833686745624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार (Sarvjit Kumar) आरजेडी (RJD) नेता सुधाकर सिंह पर जमकर बरसे. बुधवार को सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के सवाल पर गुस्से में कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री यह कह रहे हैं पूर्व कृषि मंत्री वह कह रहे हैं. मीडिया के लोग बराबर उनकी बातों को उठा रहे हैं. क्या है मंडी कानून ? वह जो कहेंगे वही होगा क्या. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) काम कर रहे हैं. कृषि विभाग (Agriculture Department) भी काम कर रहा है. क्या वो प्रधानमंत्री हैं? जो वो बोलेंगे वही होगा.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चिंतित हैं- सर्वजीत
सर्वजीत ने कहा कि 27 सौ करोड़ बाजार समिति की जीर्णोद्धार के लिए लगाया जा रहा है, अभी और भी पैसा आगे लगाएंगे. कोई गोदाम बनाने के लिए तो इतना पैसा नहीं लगाया जा रहा है. इससे संबंधित कुछ तो कानून आएगा. अभी काम किया जा रहा है, उसकी हालत ठीक नहीं थी. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चिंतित हैं. आगे इसे लेकर कुछ न कुछ किया ही जाएगा.
जेडीयू और आरजेडी में तकरार!
बता दें कि इन दिनों पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह काफी सुर्खियों में हैं. सुधाकर सिंह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इन दिनों हमलावर हैं. सुधाकर सिंह कुछ दिन पहले प्राइवेट कृषि बिल लाने की बता कह रहे थे. इसको लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था. वहीं, इन दिनों सुधाकर सिंह के बयान से जेडीयू और आरजेडी के बीच टकरार की स्थिति पैदा हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा ने प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद कयास लगाए जाने लगा है कि से जेडीयू और आरजेडी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
ये भी पढ़ें: JDU और RJD के बीच क्या आ रही दरारें? अब इस नेता ने की सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग, तेजस्वी-लालू से कही बड़ी बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)