पटनाः बोचहां विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है लेकिन इसको लेकर दो निषाद नेताओं में भिड़ंत जारी है. मुजफ्फरपुर के सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद (Ajay Nishad) ने रविवार को ब्रह्मपुरा में एक कार्यक्रम में कहा कि मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को एनडीए में रहना है तो बीजेपी को सपोर्ट करना चाहिए. वे बागी बने रहते हैं तो वीआईपी के नेता को गठबंधन के साथ मंत्रीमंडल से भी अपनी कुर्सी गंवानी पड़ सकती है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर वे अपनी गलती स्वीकार करें और माफी मांगें.
बीजेपी और मुकेश सहनी में तनातनी जारी
बता दें कि बोचहां सीट को लेकर बीजेपी (BJP) और वीआईपी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के बीच तनातनी जारी है. बीजेपी इस सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुकी है. उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का एलान कर सहनी को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि पार्टी उनको जरा भी शह देने के मूड में नहीं है. रविवार को वीआईपी सुप्रीमो मुंबई से लौटे. सूत्रों की मानें तो आवास पर जाने के बजाय वो सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलने पहुंचे. जेडीयू (JDU) अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) भी वहां मौजूद थे.
नीतीश से मुलाकात के बाद मुकेश सहनी सीधा एयरपोर्ट चले गए. यहां से वे दिल्ली रवाना हो गए. सूत्रों के अनुसार बीजेपी के एक सांसद के जरिए उन्होंने आलाकमान से मिलने की कोशिश की है. आज दिल्ली में बीजेपी के आलाकमान से मुकेश सहनी की मुलाकात हो सकती है. ऐसे में अगर वे बीजेपी की शर्तों को मान लेंगे तो हो सकता है कि एनडीए में बने रहें. उनकी पार्टी भी नहीं टूटे. साथ ही फिर से एमएलसी बन जाएं और मंत्री पद भी बना रहे.
गौरतलब है कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव मुकेश सहनी हार गए थे. बीजेपी ने एमएलसी बनाकर मंत्री बनाया. उनके एमएलसी का कार्यकाल दो महीने में खत्म हो रहा. इन सब के बावजूद सहनी अपनी पार्टी को बोचहां उपचुनाव लड़वाएंगे. अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा कि मुसाफिर पासवान के बेटे को यहां से वे उम्मीदवार बनाएंगे.
यह भी पढ़ें- Arrah News: आरा में दो दिनों से गरज रहीं बंदूकें, बेखौफ बदमाशों ने दो लोगों को फिर मारी गोली, एक शख्स की मौत