रोहतास: बिहार में हाल ही में दो विधानसभा सीट (मोकामा और गोपालगंज) पर उपचुनाव हुआ था. इन दोनों सीटों पर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बीजेपी का समर्थन किया था. प्रचार और रोड शो किया था. अब कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में वो मदद करेंगे. इसको लेकर जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने चिराग को लेकर बड़ी बात कह दी है. भवन निर्माण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी गुरुवार को रोहतास पहुंचे थे. जिले के 50वें स्थापना दिवस समारोह में वो भाग लेने के लिए आए थे.


मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर 2022 को होने वाले उपचुनाव को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि चिराग पासवान बीजेपी के खेल-बेल में फंसे हुए हैं. ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है. कहा कि चिराग पासवान का दाल गलने वाला नहीं है. उपचुनाव को लेकर कहा कि महागठबंधन के लोग कुढ़नी सीट आराम से जीतने जा रहे हैं. चिराग पासवान के समर्थन या विरोध से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. कुढ़नी विधानसभा सीट महागठबंधन के खाते में आएगी.


चिराग पासवान ने बीजेपी को दिया है समर्थन


कुढ़नी में पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में चिराग पासवान ने बीजेपी के प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है. ऐसे में जब जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी सासाराम पहुंचे थे तो चिराग को लेकर हमला बोला. उन्होंने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि गोपालगंज की तरह कुढ़नी में नहीं होगा. इस सीट पर इस बार महागठबंधन के लोग जरूर जीतेंगे.


बता दें कि इसी महीने के पहले सप्ताह में मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव हुआ था. चर्चा थी कि कहीं न कहीं चिराग पासवान के कारण ही महागठबंधन को गोपालगंज से झटका लगा है. ऐसे में चिराग पासवान ने फिर से बीजेपी को खुला समर्थन दे दिया है जिसको लेकर सियासी गलियारे में चर्चा तेज है.


यह भी पढ़ें- Siwan Love Marriage: मजहबी दीवार तोड़ नगमा ने अरूण से रचाई शादी, भाई ने थाने में तानी पिस्टल, बहन पर लगाया निशाना