बक्सर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बिहार आगमन को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा ''लालूजी आएं या जाएं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे तो जेल जाते हैं आते हैं और हॉस्पिटल जाते हैं. उनको तो जीवन भर यही लगा हुआ है. उनके आने और जाने से बिहार के सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.''


बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार में हलचल तो दिल्ली से होना है. बिहार में हलचल तो हम कर चुके हैं. उन्होंने पूछा कि आनंद मोहन को बर्बाद करने में किनका योगदान है. जिसके पेट में दांत है. उन्होंने कहा ''आज वह गलवाही बांध रहे हैं. वैसे लोगों के साथ जिनको उन्होंने पलटू कुमार कहा था और आज आप पलटनिया कुमार के साथ गलवाही बांध रहे हैं. इन दोनों ने मिलकर आनंद मोहन की जवानी को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. इन लोगों की तो यही आदत है. तोड़ो कोड़ो और ब्लैकमेल करो, ब्लैकमेल करने की इनकी राजनीति है.''


महागठबंधन पर कसा तंज


महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करके ठगने का यह गठबंधन नहीं, महाठग बंधन है. मैं तो पहले से ही कह रहा हूं इसका विनाश होगा. आने वाले दिनों में सबके सब के दांत खट्टे होंगे. उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि 2024 में पीएम के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. पूरा देश नरेंद्र मोदी को अपना रही है. देश की सुरक्षा और सेवा के साथ-साथ देश को विकसित भारत का, न्यू इंडिया का निर्माण नरेंद्र मोदी के कर कमलों से हो रहा है. जिसमें करोड़ों जनता का आशीर्वाद है. देश के सभी लोगों का आशीर्वाद है. इसलिए अगला प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी होंगे. जो विकास पुरुष के रूप में पूरे देश में जाने जाते हैं और दुनिया इस बात को स्वीकार भी कर रही है. इसलिए दो तिहाई बहुमत से 350 के पार से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. जनता का आशीर्वाद मिलेगा.


उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा '' 2025 के लिए कान खोल करके सुन लीजिए. जितना देख रहे हैं- बांगो सांगों ढाबों साथ में चंपा जागो रे जागो, यह सब बंगाल की खाड़ी में समा जाएंगे और बिहार में 400 सीट से ज्यादा पर भारतीय जनता पार्टी जीतेगी, जहां 2025 में बिहार में भाजपा के नेतृत्व में सुशासन की सरकार होगी.''


आनंद मोहन के लिए "जी" संबोधन पर दिया जवाब
 
वहीं अश्विनी चौबे द्वारा आनंद मोहन के लिए "जी" संबोधन के सवाल पर अश्विनी चौबे ने कहा- ''यह तो अपना संस्कार है. ऐसा थोड़ी है कि कोई मुजरिम हो गया या गिरफ्तार हो गया तो ठीक है. आनंद मोहन के सामाजिक एवं राजनीतिक स्थिति को बर्बाद किसने किया? यह तो बच्चा-बच्चा जानता है कि आनंद मोहन को लालूऔर नीतीश ने बर्बाद किया है.''


इसे भी पढ़ें: Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर कोर्ट में दायर याचिका से सीएम नाराज, नीतीश कुमार के बयान पर उठने लगे सवाल