Bihar Politics: दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी ने फिर बीजेपी पर साधा निशाना, बिना नाम लिए ही बोल गए ये बात
Tejashwi Hearing in CBI Court Delhi: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. मंगलवार को उनकी कोर्ट में पेशी है. सितंबर में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उनको तलब किया था.
![Bihar Politics: दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी ने फिर बीजेपी पर साधा निशाना, बिना नाम लिए ही बोल गए ये बात Bihar Politics: Before going to Delhi, Tejashwi Yadav again targeted BJP Bihar Politics: दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी ने फिर बीजेपी पर साधा निशाना, बिना नाम लिए ही बोल गए ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/17/594b55046e193142a2ef317e32e56b231666018346755576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. मंगलवार को तेजस्वी यादव की वहां सीबीआई कोर्ट (CBI Court Delhi) में पेशी है. ये पेशी उनके लिए काफी अहम रहने वाली है. इधर, दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव का बयान सामने आया. इसमें उन्होंने कल की सुनवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी बोले हैं कि ये कोई नई बात नहीं है. जिस दिन हमारे यहां हर जगह सीबीआई की रेड चल रही थी. उसी दिन हमने सारी चीजें स्पष्ट बोल दी थी. जब तक ये लोग रहेंगे तब तक इसी तरह का काम चलता रहेगा. तेजस्वी ने बिना बीजेपी का नाम लिए ही उन पर निशाना साधा.
बीजेपी पर साधा निशाना
आगे तेजस्वी बोले कि कल दिल्ली की अदालत में मुझे फिजिकल अपीयरेंस के तौर पर उपस्थित होना है. अदालत पर हम लोगों को पूरा भरोसा है. कानून पर पूरा विश्वास है. हमलोग अपना पक्ष मंगलवार को कोर्ट में रखेंगे. सारी चीजें स्पष्ट हैं. हमने पहले ही सब बता दिया है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के आरक्षण वाले धरने पर कहा कि बिहार में तो आरक्षण है हीं. इसी आरक्षण के साथ कितने पंचायत चुनाव हुए, नगर निगम चुनाव हुए. बीजेपी ये क्यों नहीं बता रही कि कोर्ट में क्या हुआ? ये लोग जब मंत्री थे तब क्या किए?
तेजस्वी पर हैं भ्रष्टाचार के आरोप
बता दें कि आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में 18 अक्टूबर को उनकी सुनवाई होनी है. उनको पेशी के लिए सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने तलब किया था. उनके खिलाफ कोर्ट में भ्रष्टाचार के कई केस चल रहे. इन मामलों को लेकर वह जमानत पर बाहर हैं. वहीं 18 तारीख का दिन उनके लिए अहम माना जा रहा. कोर्ट का कुछ भी फैसला हो सकता है. हालांकि तेजस्वी ने साफ कहा है कि उनको कानून पर भरोसा है. सीबीआई ने बीते महीने ही तेजस्वी के जमानत पर चैलेंज करते हुए उसे खारिज करने का कोर्ट को नोटिस दिया था. इसी मामले पर 17 सितंबर को ये फैसला जारी हुआ था जिसमें तेजस्वी को 18 अक्टूबर को दिल्ली के सीबीआई विशेष अदालत में सुनवाई के लिए पेश होना था. इसी सिलसिले में सोमवार को डिप्टी सीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)