पटना: बिहार में जातीय जनजणना (Bihar Caste Census) को लेकर बुधवार को सर्वदलीय बैठक हो रही है. इस बैठक से चंज घंटे पहले बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में मुसलमानों की जातियों की भी गणना हो. कटिहार में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी जातीगत जनगणना का विरोध नहीं कर रही है, बल्कि हम चाहते हैं कि सभी धर्म और जाति के लोगों की गणना हो.
गिरिराज सिंह ने कहा कि जब मुसलमानों को लाभ दिया जाता है तो ऐसे में मुसलमानों को भी जाति की श्रेणी में रख कर उनकी गणना कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग जाति और मुसलमान होने का लाभ लेते हैं, उनकी भी जनगणना की जानी चाहिए. इस दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि घुसपैठियों को जाति जनगणना से अलग किया जाना चाहिए. बिहार में रोहिंग्या होंं या बांग्लादेशी घुसपैठिए इन्हें बिहार में होने वाली जातिगत जनगणना से बाहर रखा जाए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: इन दो जिलों में तेल का भंडार होने की संभावना, ONGC ने सर्वेक्षण के लिए राज्य सरकार से मांगी अनुमति
अल्पसंख्यक शब्द पर किया जाए पुनर्विचार
केंद्रीय मंत्री कहा कि अल्पसंख्यक शब्द की भी समीक्षा होनी चाहिए. अब वक्त आ गया है जब इस शब्द पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा-ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी कहा है कि वे अब अल्पसंख्यक नहीं रहे हैं. ऐसे में इस शब्द पर पुनर्विचार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस शब्द को हटा ही दिया जाना चाहिए.
मोदी देश को विकास की ओर ले गए
गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार 'सबका साथ-सबका विकास' पर काम रही है. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी देश को विकास के एजेंडे पर ले गए हैं. देश का बजट साल 2014 में साढ़े 16 लाख करोड़ का था, जो आज साढ़े 37 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई लोग समाज में अपना एजेंडा चाहते हैं, जो अब आसान नहीं है.
ये भी पढ़ें-