Bihar Politics: 'भारतीय जनता पार्टी माहौल खराब करना चाहती है', BJP नेता के एक बयान को लेकर भड़के तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता चुनकर भेजती है क्षेत्र के विकास के लिए. पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कमाई की बात करनी चाहिए. इस तरह का टीका-टिप्पणी करना किसी को शोभा नहीं देता है.
पटनाः बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल द्वारा बीते दिनों दिए गए विवादित बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी को खूब सुनाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता हमें चुनकर लोगों की भलाई के लिए सदन में भेजती है ना कि माहौल बिगाड़ने के लिए. यह देश सभी धर्मों का है इसलिए जो भी नेता इस तरह की भाषा बोलते हैं वह संविधान में उचित नहीं है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह सारी बातें कहीं.
तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता हर समय माहौल खराब करने की फिराक में रहते हैं, लेकिन उन लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. जनता चुनकर भेजती है क्षेत्र के विकास के लिए. पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कमाई की बात करनी चाहिए. नफरत की राजनीति कर दो, धर्म की राजनीति कर दो और काम बन जाएगा. मेरे ख्याल से इस तरह का टीका-टिप्पणी करना किसी को शोभा नहीं देता है.
हरि भूषण बचौल ने क्या कहा था?
बीजेपी नेता और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को टारगेट करते हुए कहा था कि ये सभी हमारे देश को तोड़ने और इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश के तहत काम कर रहे हैं. ऐसे में सरकार इनसे मतदान का अधिकार वापस ले ले. 1947 में धर्म के नाम पर देश का विभाजन हुआ था. उन्हें धर्म के आधार पर दूसरा देश मिल गया था. ऐसे में उन्हें वहीं चले जाना चाहिए था, लेकिन अगर अब वो देश में रह रहे हैं तो सरकार से मांग करता हूं कि उनकी वोटिंग राइट को समाप्त कर दिया जाए. वो दूसरे स्तर के नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं.
हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा था- "वे लोग आईएसआई के एजेंडे के तहत भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में ये लोग क्या कर रहे हैं, वो सभी लोग देख रहे हैं. ये लोग इंसानियत के दुश्मन हैं. वो अल्पसंख्यक हैं ही नहीं. उनका एजेंडा है पूरे विश्व को इस्लामिक स्टेट बनाना."