Bihar Politics: पटना में CM पर हमलावर हुए रवि किशन, कहा- नीतीश कुमार ने बिहार को 20 साल पीछे धकेला
Kurhani By Elections 2022: कुढ़नी में चुनाव प्रचार के लिए रवि किशन शनिवार को पटना पहुंचे हैं. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश पर उन्होंने जमकर निशाना साधा है.
पटना: भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) शनिवार को पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani By Elections 2022) में जीत का दावा किया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश (CM Nitish Kumar) पर भी खूब निशाना साधा. रवि किशन ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी से अलग होकर बिहार को बहुत पीछे छोड़ दिया है. नीतीश बाबू ने जो गलती की है उसे वो खुद भी जान रहे. अब बिहार भी उनकी गलती की सजा भुगत रहा.
बिहार की जनता मुख्यमंत्री को जरूर देगी जवाब
उन्होंने कहा कि कुढ़नी में नीतीश की सभा में हुए बवाल पर कहा कि यहां 80 और 90 का दौर शुरू हो गया है. बिहार की स्थिति काफी दयनीय हो गई. ये स्थिति बिहार की नहीं होनी चाहिए थी. सारे बिजनेस मेन यहां से जाने लगे हैं. एक वक्त सब यहां बस रहे थे. अब सभी बिहार छोड़कर जा रहे हैं. लोग पलायन कर रहे. उद्योगपति, घर परिवार, बच्चे, युवा, महिलाएं कोई भी सुरक्षित नहीं है. यही कारण है कि आज बिहार 20 साल पीछे चला गया है इसका कारण सिर्फ नीतीश कुमार हैं. कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो गया है. इसका जवाब नीतीश कुमार को देना होगा. बिहार की जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी.
‘हम कढ़नी जीत रहे’
बीजेपी सांसद रवि किशन ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि आज चिराग पासवान के साथ हम कुढ़नी विधानसभा के उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. कुढ़नी में बीजेपी जीत रही है. रवि किशन कुढ़नी में बीजेपी के लिए प्रचार प्रसार करने पहुंचे हैं. वहीं कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ललन सिंह और तेजस्वी ने भी सभा में हुंकार भरी थी.