Bihar Politics: बिहार में RJD को लगने जा रहा बड़ा झटका! CM नीतीश कुमार ने कौन सा प्लान बनाया? जानें
Bihar News: बिहार में 2025 में विधानसभा का चुनाव है और अभी से ही दल-बदल का खेल शुरू होता दिख रहा है. माना जा रहा है कि आरजेडी का एक बड़ा नेता जेडीयू में शामिल हो सकता है.
Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर आरजेडी को झटका देने का प्लान बना लिया है. एक तरफ अगले साल 2025 में बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का चुनाव है तो दूसरी ओर अभी से ही दल-बदल का खेल शुरू होता दिख रहा है. सूत्रों के अनुसार आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और लंबे समय तक बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री रहे श्याम रजक (Shyam Rajak) पाला बदलने जा रहे हैं. बहुत जल्द वह जेडीयू का दामन थाम सकते हैं.
दरअसल, मंत्री पद छोड़कर जेडीयू से इस्तीफा देने वाले श्याम रजक ने इस उम्मीद से आरजेडी का दामन थामा था कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आरजेडी उन्हें फुलवारी से टिकट देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 2020 के चुनावी परिणाम के बाद श्याम रजक की उम्मीद फिर जगी कि शायद पार्टी उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाएगी, लेकिन ये भी नहीं हुआ. पार्टी ने मुन्नी रजक को विधान परिषद का सदस्य बना दिया.
कुछ दिनों पहले ही सीएम से मिले थे श्याम रजक
ऐसे में पार्टी में लगातार हाशिए पर चल रहे श्याम रजक एक बार फिर पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही श्याम रजक ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी. हालांकि ये मुलाकात गुप्त तरीके से श्याम रजक ने की थी, लेकिन अब चर्चा तेज है कि श्याम रजक वापस से जेडीयू में आने वाले हैं.
श्याम रजक को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है पार्टी
विश्वस्त सूत्र की मानें तो श्याम रजक अगले महीने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम सकते हैं. पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी दे सकती है. बता दें कि पिछले साल श्याम रजक ने अपनी ताकत दिखाने के लिए राजधानी पटना में मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में एक बड़ी धोबी महासभा का आयोजन किया था. इसमें देश भर से धोबी जाति के लोग आए थे. यह सभा श्याम रजक ने बिहार में अपनी ताकत दिखाने के लिए की थी. हालांकि इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ था.
ऐसे में लगातार आरजेडी में अनदेखी किए जाने पर अब श्याम रजक ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है. अब देखना होगा कि लगातार आरजेडी में दरकिनार किए जा रहे श्याम रजक की जब जेडीयू में घर वापसी होती है तो उन्हें उनके मन मुताबिक हिस्सेदारी और जिम्मेदारी मिलती है या नहीं.
यह भी पढ़ें- फिर शर्मसार हुआ बिहार! आरा में 12 साल की बच्ची से रेप, पिता ने कहा- आरोपित को बीच चौराहे पर गोली मार दें