Chirag Paswan News: बिहार की राजनीति में अपने अंदाज से जलवा बिखेरने वाले और 2024 के लोकसभा में अपनी सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) के सुप्रीमो चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. उनकी पार्टी के एक बड़े नेता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने शनिवार (02 नवंबर) को इस्तीफा दे दिया. राकेश रोशन पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे. इस्तीफा देने के पीछे एक बड़ा कारण बताया जा रहा है.
तिरहुत स्नातक क्षेत्र से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
राकेश रोशन ने एलजेपीआर से 2020 में राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ लड़ने वाले राकेश रोशन को करीब 25 हजार वोट मिले थे. इस्तीफे को लेकर जानकारी सामने आई है कि राकेश रोशन तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. यहां से जेडीयू के अभिषेक झा को प्रत्याशी बनाया गया है. अब राकेश रोशन पार्टी से हटकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के मूड में हैं. ऐसे में जेडीयू, आरजेडी और राकेश रोशन के बीच दिलचस्प लड़ाई होना तय माना जा रहा है.
छात्र जीवन से ही एलजेपी से जुड़े रहे हैं राकेश रोशन
राकेश रोशन ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "2024 के लोकसभा चुनाव में भैया (चिराग पासवान) ने हमें वैशाली लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने का वादा किया था. हम चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर चुके थे. तैयारी किए थे तो चुनाव लड़ रहे हैं. अब जनता का दबाव है." गौरतलब हो कि राकेश रोशन उत्तर बिहार के बड़े नाम स्वर्गीय बृजनाथी सिंह के बेटे हैं. राकेश रोशन छात्र जीवन से ही एलजेपी से जुड़े रहे हैं.
बता दें कि तिरहुत स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के सभापति रहे और तिरहुत स्नातक क्षेत्र से निर्वाचित देवेश चंद्र ठाकुर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से इस बार टिकट दिया था. उन्होंने जीत भी दर्ज की. इसके चलते यह जगह खाली हो गई. अब नीतीश कुमार ने जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता रहे अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाया है. चिराग पासवान की पार्टी जेडीयू और बीजेपी के साथ एनडीए में है. ऐसे में राकेश रोशन को जगह नहीं मिल रही थी. अब मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- सांसद पप्पू यादव को कांग्रेस देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी, केसी वेणुगोपाल ने कौन सा फैसला ले लिया? जानें