पटना: विकासशील इंसान पार्टी को मंगलवार को बड़ा झटका लगा है. जेडीयू ने मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की पार्टी में बड़ी सेंधमारी की है. जेडीयू के पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वीआईपी के कई नेताओं ने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया है. सारण लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रत्याशी वीआईपी के प्रदेश महासचिव बालमुकुंद चौहान ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. उनके साथ कई सहयोगी भी पार्टी में शामिल हुए हैं.


बालमुकुंद चौहान ने छोड़ा वीआईपी का साथ


जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मुकुन्द चौहान को सदस्यता दिलाई है. पटना स्थित कार्यालय में कुशवाहा के साथ साथ कई अन्य नेता भी मौजूद थे. जहां वीआईपी के नेताओं ने जेडीयू का दामन थाम लिया. इस मिलन समारोह में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय गांधी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. पार्टी में शामिल होने के दौरान वीआईपी के नेताओं के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी. मुकेश सहनी की पार्टी को जेडीयू ने ये बड़ा झटका दे दिया है. हालांकि उनकी पार्टी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.



चुनाव को लेकर कमर कस रही पार्टी


बताया जा रहा कि आने वाले 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर जेडीयू खुद को मजबूत बनाने में लगी है. पार्टी में अक्सर मिलन समारोह का आयोजन किया जाता जिसमें अन्य दलों के कई नेता कार्यकर्ता पुरानी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल होते हैं. इससे पहले पूर्व बीजेपी के नेता ने भी जेडीयू का दामन थामा था. राजीव रंजन ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद तीन दिन पहले वह जेडीयू में शामिल हुए हैं. फिलहाल तो जेडीयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश को बार बार प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनाए जाने की बात कही जा रही है. ऐसे में पार्टी खुद को और भी ज्यादा मजबूती देने के लिए प्रयास कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Fertilizer Shortage: क्या बिहार में खाद यूरिया की चल रही कालाबाजारी, किसान क्यों हैं परेशान? देखें ग्राउंड रिपोर्ट