Bihar Politics: संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- परिवार को बचाने के लिए BJP को समर्थन की पेशकश की थी
संजय जायसवाल ने दावा किया कि तेजस्वी यादव चाहते थे कि भाजपा उनके परिवार के सदस्यों को जेल जाने से बचाए. वह भाजपा के समर्थन और राज्य में उसकी सरकार बनवाने में मदद के लिये तैयार थे.
![Bihar Politics: संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- परिवार को बचाने के लिए BJP को समर्थन की पेशकश की थी Bihar Politics: Bihar BJP State President Sanjay Jaiswal targeted Tejashwi Yadav and said he has offered support to BJP to save the family ann Bihar Politics: संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा- परिवार को बचाने के लिए BJP को समर्थन की पेशकश की थी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/19/fede47ee1693a8e6f5df1740d5e141f71658224334_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मंगलवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव चाहते थे कि केंद्र सरकार उनके परिवार को भ्रष्टाचार के मामलों में बचाए और वह इसके बदले राज्य में पार्टी की सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को तैयार थे. जायसवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को एक उड़ान के दौरान यह पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि राजद नेता का यह दावा कि राय उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते थे, हताशा में दिया गया बयान था क्योंकि भाजपा ने भ्रष्टाचार से “समझौता” करने से इनकार कर दिया था.
उन्होंने कहा कि यह राय की यादव के साथ एकमात्र मुलाकात थी. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को पटना में दावा किया था कि राज्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने 2019 में केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल किए जाने से पहले पाला बदलने की इच्छा जाहिर की थी. लोकसभा सांसद जायसवाल ने यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि वह राय के बारे में ऐसे “झूठे दावे” इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भाजपा ने भ्रष्टाचार पर समझौता करने से इनकार कर दिया था. भाजपा नेता ने कहा कि उनके (तेजस्वी के) परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और उन्हें जेल जाना ही होगा.
ये भी पढ़ें- GST Rates Hike: खाद्य पदार्थों पर GST बढ़ाने के निर्णय पर क्या बोले सुशील मोदी? कांग्रेस, RJD, TMC को दिया जवाब
भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार थे तेजस्वी यादव
उन्होंने कहा, “वह चाहते थे कि भाजपा उनके परिवार के सदस्यों को जेल जाने से बचाए. वह भाजपा के समर्थन और राज्य में उसकी सरकार बनवाने में मदद के लिये तैयार थे, लेकिन हमारी पार्टी ने भ्रष्टाचार पर समझौता करने से इनकार कर दिया.” राजग की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर कटाक्ष करने के लिए राय द्वारा की गई आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने कहा था, “मुझसे उनके बारे में बात मत करो. वह मंत्री पद पाने से पहले मुझसे मिले थे और मेरी पार्टी में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी.”
चारा घोटाले में हुई है लालू यादव को सजा
यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं. लालू और उनके परिवार के कुछ अन्य सदस्यों पर भ्रष्टाचार को लेकर मामले दर्ज हैं. उन्होंने पूर्व में आरोपों को खारिज किया था और भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर बदले की कार्रवाई का आरोप मढ़ा था. चारा घोटाले से जुड़े मामलों में लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराए जाने के बाद सजा सुनाई गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)