Watch: नीतीश कुमार का खुला 'चैलेंज'! JDU के कौन लोग हैं BJP के संपर्क में यह CM ने खुद ही बता दिया
Nitish Kumar Statement: बुधवार को नीतीश कुमार ने जेडीयू पार्टी के कमजोर होने के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आप लोगों को पता है पहले की तुलना हमारी मेंबरशिप कितनी बढ़ गई है.
पटना: बिहार की राजनीति में बार बार इसी बात की चर्चा हो रही कि जेडीयू के कौन से नेता-मंत्री बीजेपी के संपर्क में हैं. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) द्वारा दिए गए बयान के बाद जेडीयू की ओर से हर तरह की प्रक्रिया आ रही है. इधर, बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आखिरकार बता ही दिया कि बीजेपी के संपर्क में कौन है. हालांकि उन्होंने सीधा किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि जो खुद संपर्क में जाना चाहता है वही सब बोलता रहता है.
‘जेडीयू के कमजोर होने वाले सवाल पर बोले सीएम’
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बोलते रहते हैं वो ही बीजेपी में चले जाते हैं. जिसको जितना जल्दी जाना हो वो उतना ज्यादा बोलते रहते हैं. तो बोलते रहें और जब जाना हो चले जाएं. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर ये भी कहा कि नाम बताइए ना कि कौन है बीजेपी के संपर्क में. एक है कोई संपर्क में ज़रा नाम दीजिए न. जो खुद सम्पर्क में जाना चाहता है वही यह सब बोलते रहता है. जेडीयू के कमजोर होने के सवाल पर कहा कि आपको पता है हमारी पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है. पहले की तुलना में मेंबरशिप ज्यादा हो गई है. लोगों का काम है बोलना. ऐसे ही बोलते रहता है सब. फालतू के प्रचार करने का तरीका है.
नीतीश का खुला "चैलेंज"!
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 25, 2023
नाम बताइए कौन है बीजेपी के सम्पर्क में!
बीजेपी के संपर्क के सवाल पर बोले नीतीश "एक है कोइ सम्पर्क में ज़रा नाम दीजिए ना ...जो खुद सम्पर्क में जाना चाहता है वही यह सब बोलते रहता है... जिसको जितना जल्दी जाना हो खूब बोलते रहिए ...जिस दिन जाना हो चले जाइए... pic.twitter.com/GVvnzBwxol
संपर्क वाली बिहार की राजनीति
बता दें कि बिहार की राजनीति इन दिनों डील वाली कहानी को लेकर गरमाई हुई है. जेडीयू के नेता उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन पर आरोप लगा रहे कि सरकार बनने के दौरान कोई डील हुई है. उधर, उनके बीजेपी से संपर्क होने और पार्टी में शामिल होने की बातों पर कयास लगाए जा रहे हैं. इसे लेकर लगातार बयानों का सिलसिला जारी है.