पटनाः बुधवार को तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नेता प्रतिपक्ष से बिहार के डिप्टी सीएम हो गए. बुधवार की दोपहर दो बजे बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें शपथ दिलाई. वहीं नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ ली. इसके साथ ही आरजेडी समर्थकों में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला. अलग-अलग रंग में समर्थक पहुंच रहे थे. शपथ लेने के बाद आज गुरुवार को तेजस्वी यादव ने समर्थकों से खास अपील की है.


गुरुवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- "धन्यवाद बिहार. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर बिहारवासी की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. सभी समर्थकों से आग्रह है जश्न मनाने की बजाय काम पर लग जाएं. गरीब-गुरबा को गले लगाए व ईमानदारी से उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें. आइये हम सब मिलकर बिहार को और अधिक बेहतर बनाएं."






यह भी पढ़ें- Bihar New Government: 'सबको देना है सम्मान लालू जी का है यही पैगाम...' रोहिणी आचार्या ने शेयर किया VIDEO


तेजस्वी यादव को लगातार मिल रही बधाई


उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव को लगातार बधाई मिल रही है. शरद पवार ने ट्वीट कर लिखा- "नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर और तेजस्वी यादव को बिहार के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई. मैं उन्हें और उनकी सरकार को बिहार के लोगों की सेवा करने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं."


वहीं, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. लिखा- "नीतीश कुमार और मेरे भाई तेजस्वी यादव को बधाई. बिहार में महागठबंधन की वापसी से धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकत को एकजुट करने का सामयिक प्रयास है." तेजस्वी ने जवाब में लिखा- "धन्यवाद, हम सब मिलकर इस विभाजनकारी और निरंकुश सरकार से लड़ेंगे. वहीं कई और नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है."


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद BJP मंत्रियों के सरकारी आवास से हटने लगे नेम प्लेट