Bihar Politics: ग्रामीण सड़कों के निर्माण में बिहार को मिला स्कॉच अवार्ड, ललन सिंह ने पुराने दिनों की दिलाई याद, कही ये बात
ललन सिंह ने कहा ," अब बिहार के किसी कोने से पटना तक का सफर आरामदायक व न्यूनतम समय का हो चुका है. नीतीश कुमार की सरकार में हर घर-गली से पटना तक सड़कों का जाल बिछाने के लिए अवार्ड मिल रहा है."
पटना: ग्रामीण सड़कों के निर्माण में बिहार को स्कॉच अवार्ड मिला है. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के तहत चल रहे मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना को स्कॉच संस्थान ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए रजत पुरस्कार दिया है. विभाग को ये पुरस्कार गांव के सर्वांगीण विकास के मकसद से चलाई जा रही इस योजना के मद्देनजर दिया गया है. इधर, इस पुरस्कार के मिलने के बाद जेडीयू प्रमुख ललन सिंह (Lalan Singh) ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए एक तरह जहां नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तारीफ की है. वहीं, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को घेरा है.
ललन सिंह ने ट्वीट कर कही ये बात
उन्होंने ट्वीट कर कहा, " एक वो दौर था, जब सड़कें सिर्फ पटना में दिखती थी, लेकिन बिहार वासियों को अच्छी सड़कों का दिवा-स्वप्न दिखाया जाता था, वह भी हेमा मालिनी को अपशब्द कह कर. बिहार के सीमावर्ती इलाकों यदि पटना पहुंचना हो तो मन-मस्तिष्क कांप जाता था, दिनभर में यात्रा पूर्ण करना असंभव था."
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की
उन्होंने कहा ," अब बिहार के किसी कोने से पटना तक का सफर आरामदायक व न्यूनतम समय का हो चुका है. नीतीश कुमार की सरकार में हर घर-गली से पटना तक सड़कों का जाल बिछाने के लिए अवार्ड मिल रहा है, इसके असल हकदार बिहार की संवेदनशील जनता है, उन्हें हार्दिक बधाई व सुनहरे भविष्य की अनंत शुभकामनाएं."
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार हमेशा से ये कहते रहे हैं कि बिहार में सकड़ों की कनेक्टीविटी को बेहतर बनाना है. इस बाबत लगातार काम किया जा रहा है. ध्यान देने वाली बात है कि सीएम ग्राम सम्पर्क योजना के तहत अब तक बिहार के ग्रामीण इलाकों में 45 हजार 600 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है. वहीं, 16 हजार 830 किलोमीटर सड़कों का निर्माण प्रक्रिया में है. ताजा आंकड़ों के अनुसार 50 हजार 588 टोलों को सड़क सम्पर्कता प्रदान की गई है.
यह भी पढ़ें -