पटना: मोदी सरकार (Modi Government) ने अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरियां (10 Lakh Jobs) देने का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office) के आधिकारिक हैंडल से इस बारे में ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट के बाद से ही बिहार में सियासत गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) ने केंद्र और राज्‍य सरकार (Central And State Government) पर सीधा हमला किया है. उन्‍होंने राज्‍य सरकार से 19 लाख नौकरियों का हिसाब मांगा है. कहा- विधानसभा चुनाव के समय एनडीए की सरकार ने 19 लाख नौकरियां देने की बात कही थी, जो अब तक पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा 10 लाख नौकरियां की बात कही गई है, क्‍या ये नौकरियां उसी में से है?


तेजस्‍वी ने लिखा है- भाजपा की डबल इंजन सरकार बताए कि कथ‍ित डेढ़ साल में देशभर में दी जाने वाली 10 लाख नौकरियां उनके वादे के अनुसार बिहार में दी जाने वाली 19 लाख नौकरियों से से अलग है या उसी में से है? क्‍या ये नौकरियां नियमित होंगी या ठेके (संविदा) पर होंगी? क्‍या इनके लिए भी फॉर्म शुल्‍क लिया जाएगा?



ये भी पढ़ें- Gaya News: 'पुष्‍पा' फ‍िल्‍म देखकर इंस्पायर हुआ ट्रक ड्राइवर, कारनामा ऐसा कि बिहार पुलिस का भी सिर चकराया


दरअसल, मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि पीएम मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्‍थति के बारे में जानकारी लिया है. इसके बाद उन्‍होंने निर्देश दिया है कि आने वाले डेढ़ साल में सरकार 10 लाख लोागें की भर्तियां करें. उन्‍होंने मिशन मोड में इसे करने का निर्देश दिया है. वहीं, इस ट्वीट के बाद बिहार में विपक्ष ने सवाल उठाया है. दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान रोजगार मुख्‍य मुद्दा बन गया था. अब पीएम मोदी के ट्वीट के बाद तेजस्‍वी ने केंद्र और राज्‍य दोनों सरकार पर हमला बोला है. उनके इस ट्वीट पर लोग-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Road Accident: बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही थी बस, रास्ते में ट्रक से टकराई, चार लोगों की मौत, 26 घायल