पटना: बिहार में जब से बीजेपी (BJP) 'बड़ा भाई' बनी है, तब से अक्सर बिहार एनडीए (NDA) घटक दल जेडीयू (JDU) और बीजेपी के बीच वर्चस्व की लड़ाई सामने आती रहती है. पहले भी कई बार बीजेपी के नेताओं ने केवल 43 सीट लाने वाली जेडीयू को उसकी हैसियत बताई है. इसी क्रम में उपचुनाव में जीत के बाद एक बार फिर ये लड़ाई शुरू हो गई है. बीजेपी कोटा से मंत्री बनाए गए सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने ये दावा किया है कि उपचुनाव में जेडीयू केवल बीजेपी की वजह से ही जीत पाई है. बीजेपी के नेताओं ने जेडीयू के पक्ष में प्रचार कर चुनाव में जीत दिलाने का काम किया है.
बीजेपी ने उपचुनाव जीतते में मदद की
हाजीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि उपचुनाव में पूरी तरह बीजेपी के लोगों ने एनडीए को जिताने का काम किया. बीजेपी के ही सहयोग से जेडीयू चुनाव में जीती है. चाहे वह तारापुर हो या कुशेश्वरस्थान दोनों जगह बीजेपी ने मदद की है. चुनाव में इसलिए जीत मिला क्योंकि एनडीए पूरी तरह से एकजुट था. जबकि महागठबंधन बिखरा हुआ था.
तीसरे नंबर की पार्टी है जेडीयू
मालूम हो कि 2020 के बिहार विधानसभा के चुनाव में जेडीयू को बहुत कम सीटें मिली थीं, जिसके बाद जेडीयू बिहार में तीसरे नंबर के पार्टी बन गई. हालांकि, जेडीयू के तीसरे नंबर की पार्टी होने के बाद भी जेडीयू नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने, जिसको लेकर बीजेपी असहज महसूस कर रही है. ऐसे में बार-बार बीजेपी के मंत्री सम्राट चौधरी ऐसे बयान देते रहते हैं.
यह भी पढ़ें -