पटनाः दिल्ली से पटना आने के बाद तेजस्वी यादव अपने विधानसभा क्षेत्र की लोगों के समस्या सुनने के लिए गए हैं. वहां दो से तीन महीने में सरकार गिराने वाले बयान को लेकर अब बीजेपी और जेडीयू ने आड़े हाथों ले लिया है. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी लंबे समय से गायब थे. जब कोरोना का संक्रमण बिहार में बढ़ रहा था तो यहां से वो दिल्ली जाकर लॉकडाउन हो गए थे. अब संक्रमण कम हुआ तो आए हैं.


क्षेत्र की जनता से तेजस्वी को मतलब नहीं


प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता या उनके अपने क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं है. क्षेत्र की जनता ने तो लापता विधायक का पोस्टर भी लगाया था. जब लोगों को उनकी जरूरत थी तो उनका सूद लेने नहीं गए और अब आए हैं तो सपना देख रहे हैं कि दो तीन महीने में सरकार जाने वाली है. इनका सपना अब सपना ही रह जाएगा.


कहा कि चुनाव में तो पराजय हुई है और अभी उसे ही झेल नहीं पाए हैं. उनको केवल कुर्सी चाहिए और बाकी उन्हें जनता की सेवा से और जनता के दुख-दर्द से उन्हें कोई मतलब नहीं है. जनता उनसे हिसाब लेने के लिए तैयार है.


जेडीयू ने भी बोला तेजस्वी यादव पर हमला


जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि प्रवासी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय के बाद अनलॉक होते हैं और बिहार की धरती पर आते हैं. आने के साथ ही अनाप-शनाप बातें शुरू कर देते हैं. लंबे समय से उनके क्षेत्र की जनता ही उन्हें ढूंढ रही थी और इनके लापता होने का पोस्टर भी लगा रही थी लेकिन इनके कानों पर जूं तक नही रेंगा. क्षेत्र भ्रमण करने निकले हैं और कहते हैं कि सरकार गिर जाएगी. ये बातें लंबे समय से इनके नेता और प्रवक्ता कह रहे हैं कि सरकार गिर जाएगी. कभी होली के बाद तो कभी दशहरा के बाद. जनता ने इन्हें सरकार से बाहर कर दिया है लेकिन इनका सत्ता विलाप कम नहीं हुआ है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Politics: दो से तीन महीने में बिहार में गिर जाएगी सरकार, तेजस्वी यादव ने किया दावा