पटनाः प्रदेश में लगातार दावत-ए-इफ्तार हो रहा है. इसको लेकर आरजेडी (RJD) की ओर से भी 22 अप्रैल को इसका आयोजन किया जाना है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सभी रोजेदार भाइयों और बहनों से गुजारिश कर कहा है कि वे दावत कबूल कर इसमें शिरकत करें. नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी तो दी है लेकिन आरजेडी के स्टाइल को देखकर बीजेपी (BJP) ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है.


बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो ट्वीट किया है उस निमंत्रण पत्र में वो और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव मुस्लिम टोपी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. निमंत्रण पत्र में लिखा है कि 22 अप्रैल को वह इफ्तार पार्टी देंगे. ऐसे में रोजेदार भाइयों और बहनों को आमंत्रित किया है. इस ट्वीट में जो टोपी लगी तस्वीर है बीजेपी ने उसी को लेकर हमला बोला है.


यह भी पढ़ें- पति-पत्नी के जैसे 9 महीने तक साथ रहे, शादी का झांसा देकर ओडिशा से बिहार आ गया प्रेमी लेकिन प्रेमिका से बच नहीं पाया, ऐसे हुई शादी


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर लिखा- "रमजान के मुबारक मौके पर हमने 10, सर्कुलर रोड, पटना में 22.04.22, जुमे के दिन शाम 06:17 बजे दावत-ए-इफ्तार का एहतमाम किया है. आप सभी रोजेदार भाइयों और बहनों से गुजारिश है कि दावत कबूल कर इसमें शिरकत करें."






बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बोला हमला


बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को सत्ता पाने की बेचैनी है. मुस्लिम टोपी पहनकर आमंत्रण पत्र जारी कर रहे हैं. तेजस्वी यादव कुछ भी कर सकते हैं. अब उनको अपना नाम तेजस्वी यादव से तेजस्वी खान रख लेना चाहिए. जिस तरह वह इफ्तार पार्टी दे रहे उस तरह उनको हिन्दुओं के पर्व में भी भोज व अन्य कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कारखाना के आसपास के कई मकान भी चपेट में आए, अफरातफरी