पटना: आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ((Jagadanand Singh) द्वारा पीएफआई (PFI) को लेकर दिए गए बयान पर बिहार में सियासी घमासान मचा है. बीजेपी उनपर अब हमलावर हो गई है. बीजेपी के एमएलसी संतोष सिंह (BJP MLC Santosh Sing) ने जगदानंद सिंह पर पलटवार करते हुए मांग किया है कि राष्ट्रद्रोहियों की वकालत करने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए. बता दें कि जगदानंद सिंह ने पीएफआई की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से की है. उन्होंने कहा कि संघ की तरह पीएफआई भी मुसलमानों की एक संस्था है, जो खुद के बचाव के लिए काम करती है.
दरअसल, बिहार के मुख्य विपक्षी दल आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने शनिवार पटना स्थित पार्टी कार्यलय में पत्रकारों के सवाल को जवाब देते हुए पीएफआई के सदस्यों की वकालत की थी. उन्होंने कहा कि पटना के एसएसपी ने जो कहा था वह सही है. पाकिस्तान के कई संगठनों से सोशल मीडिया के जरिए बात करने पर गिरफ्तार लोगों के बचाव में जगदानंद सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में उनके रिश्तेदार हैं, जो लोग भारत से गए थे वह अपने रिश्तेदारों से बात करते हैं तो क्या राष्ट्र विरोध है? यह कौन सी प्रक्रिया है, जिसके तहत कहां जा रहा है कि कोई टेलीफोन से बात कर लिया तो भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है.
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: नीतीश कुमार पर भड़के चिराग पासवान, पीड़ित लड़की से मिलने के बाद कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
2047 तक मुस्लिम राष्ट्र बनाने की थी योजना
बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ में देश विरोधी गतिविधियों का खुलासा हुआ है. इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पटना टेरर मॉड्यूल मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि 2047 तक मुस्लिम राष्ट्र बनाने के मकसद से पीएफआई (PFI) बिहार में अपने संगठन और नेटवर्क को मजबूत करने में लगा हुआ था. फुलवारी शरीफ के अहमद पैलेस से पीएफआई की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग दी जाती थी. टैलेंट सर्च प्रोग्राम के जरिए बिहार में मुस्लिम युवाओं को पीएफआई से जोड़ा रहा था. फिर उन लोगों को ब्रेनवॉश किया जाता था. इसके लिए दोहा की रास लाफेल संस्था फंडिंग करती थी.
ये भी पढ़ें- Patna Terror Module: जलालुद्दीन और नूरुद्दीन से अहम राज उगलवाने में जुटीं एजेंसियां, PFI में मिली थी अलग-अलग भूमिका