पटनाः भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ईद (Eid 2022) के मौके पर मंगलवार को एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है. बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा कि सीमांचल (मुस्लिम बहुल इलाका) सहित पूरे बिहार में पशु तस्करी हो रही है. पशु तस्कर काफी सक्रिय हो गए हैं. पशु तस्कर पशुओं की चोरी करवा रहे हैं. गाय, बैल, भैंस की हत्या करवा रहे हैं. ऐसा कर पशु तस्कर एक तरह से किसानों की हत्या कर रहे हैं.
राम सागर सिंह ने कहा कि किसानों की इन्हीं पशुओं पर अर्थव्यवस्था आधारित रहती है. बिहार में पशु तस्करों पर नकेल कसना जरूरी है. बिहार सरकार पशु तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. किसानों को बचाए. इधर, इस बयान के बाद बिहार में आरजेडी और जेडीयू दोनों पार्टी बीजेपी पर हमलावर है.
यह भी पढ़ें- Jehanabad News: पिता के साथ मिलकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, मकसद जानकर आप भी कहेंगे ऐसा होता है क्या?
जेडीयू ने कहा- खास समुदाय को टारगेट करना ठीक नहीं
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि पशु तस्करी को लेकर एक खास समुदाय को टारगेट करना ठीक नहीं है. यह बिल्कुल गलत है. अनाज, खाद्य, पशु, मानव या किसी भी चीज की तस्करी होगी तो तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. बिहार में कानून का राज है. सीमावर्ती क्षेत्रों में सीएम नीतीश की खासकर पैनी नजर है. कोई भी तस्कर बचेगा नहीं.
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि क्रूरता किसी के भी साथ नहीं होनी चाहिए चाहे पशु हो या इंसान. पशुओं के साथ क्रूरता होती है तो उसके लिए कानून बना हुआ है. शिकायत दर्ज होती और कार्रवाई होती है. पशु तस्करी का मुद्दा राजनीति के लिए नहीं है. इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए.
समाज को बांटने का काम करती है बीजेपी: आरजेडी
इधर आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि पशु एवं गो तस्करी का मुद्दा उठाकर बीजेपी सीमांचल पर सवाल उठा रही और ऐसा करके एक विशेष समुदाय को टारगेट कर रही है. बीजेपी इसी तरह की राजनीति करती है और समाज को बांटने का काम करती है. जेडीयू के साथ बीजेपी बिहार में सरकार में शामिल है. 19 लाख रोजगार देने का वादा था, उसको पूरा करे. नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार पिछड़ा हुआ है. उसको ठीक करने की जरूरत है. बीजेपी लगातार विवादित मुद्दा उठाकर समाज में तनाव फैला रही है.
बता दें बिहार के सीमांचल से आए दिन पशु तस्करी की बात सामने आ रही है. हाल में ही सीमांचल के कटिहार के सहायक थाना अंतर्गत ललयाही के समीप पशु तस्करों को पकड़ा गया था. तस्कर ट्रक से पशुओं को लेकर जा रहे थे. बिहार के सीमांचल के पूर्णिया में भी पशु तस्करी हो रही है. कुछ समय पहले पूर्णिया में पशु तस्करों को पकड़ा गया था. ऐसे में बीजेपी की तरफ से अब पशु तस्करों पर नकेल कसने की मांग उठा रही है.
यह भी पढ़ें- Nawada News: शारदा अभ्रक खदान में फिर धंसा चाल, हादसे में किशोर की हुई मौत, महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल