Bihar Politics: बिहार में साला बना मंत्री, जीजा जी करने लगे मनमानी... BJP का महागठबंधन सरकार पर निशाना
Janak Ram Statement o Mahagathbandhan: जनक राम ने कहा कि जनता नीतीश कुमार से जानना चाहती है कि आपने क्यों एनडीए छोड़ा और महागठबंधन में शामिल हुए?
पटनाः पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के साथ उनके जीजा शैलेश कुमार की तस्वीर को लेकर विवाद जारी है. पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनक राम (BJP Janak Ram) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जमकर हमला बोला. जनक राम ने कहा कि आज नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जिसके साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं वो पहले नीतीश कुमार को बिकाऊ और भ्रष्टाचारी बुलाते थे. नीतीश कुमार सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री हैं. वो मुखौटा हैं और सरकार लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चला रहे हैं. तेज प्रताप यादव को लेकर कहा कि साले के मंत्री बनते ही जीजा की मनमानी चलने लगी है.
जनक राम ने कहा कि जनता नीतीश कुमार से जानना चाहती है कि आपने क्यों एनडीए छोड़ा और महागठबंधन में शामिल हुए? एनडीए को जनादेश जंगलराज से मुक्ति पाने के लिए मिला था, लेकिन नीतीश कुमार ने उसी जंगलराज से हाथ मिलकर बिहार की जनता को धोखा देने का काम किया है. बिहार में जंगलराज पार्ट-3 शुरू हो गया है. नीतीश कुमार द्वारा बिहार को जंगलराज के हवाले करने का काम किया गया है. देश का उप राष्ट्रपति नहीं बनाए जाने की सजा नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को दी है. जनता पूछ रही है क्या यही है बिहार की सरकार, लाचार गुंडों की सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार?
बीजेपी जनता को डरने नहीं देगी: जनक राम
जनक राम ने कहा कि नीतीश कुमार को बीजेपी और बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. एनडीए के साथ दलित समाज कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का सपना देख रहा था. पहले एनडीए सरकार में दलित शोषित और वंचितों का विकास हो रहा था. कांग्रेस के खिलाफ में लड़कर नीतीश कुमार का उदय हुआ था और आज उसी कांग्रेस से हाथ मिलाकर सरकार चला रहे हैं. मुख्यमंत्री के इस बदलाव से जनता डरी है भयभीत है. बीजेपी जनता को डरने और भयभीत नहीं होने देगी.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप के साथ उनके जीजा वाली तस्वीर पर बोली BJP, नीतीश कुमार ने किया सरेंडर, सरकार पर लालू परिवार का कब्जा