पटना: देश भर में बीजेपी (BJP) नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) बनाने की मांग उठा रहे हैं. यूपी में कानून बनने के बाद पार्टी नेता बिहार में भी कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने ये साफ कर दिया है कि राज्य में फिलहाल ऐसा कोई कानून नहीं बनने वाला. लेकिन मुख्यमंत्री के कहने के बावजूद बीजेपी के नेता अक्सर इस मुद्दे पर बातचीत करते दिखाई देते हैं. 


बहुत बड़ा आपदा उत्पन्न हो जाएगा


इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) ने जनसंख्या नियंत्रण पर कठोर से कठोर कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर संसद तक इस बात की चर्चा होनी चाहिए क्योंकि संसाधन सीमित हैं. लेकिन जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है, आने वाले दिनों में हम अपने बच्चों को और नागरिक को वो सुविधा नहीं दे पाएंगे, जो हम अभी उनको दे रहे हैं. बहुत बड़ा आपदा उत्पन्न हो जाएगा. 


इधर, इस संबंध में जब जेडीयू एमएलसी ग़ुलाम गौस (Ghulam Gaus) से पूछा गया तो उन्होंने कहा, " जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से हमें ऐतराज नहीं है. लेकिन जहां जनसंख्या की बात आती है सबका ध्यान एक सम्प्रदाय की ओर चला जाता है. मगर सत्य ये है कि जिस जाति-सम्प्रदाय में अशिक्षा, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी होगी, उनकी आबादी ज्यादा होगी. जैसे मुसहर भाइयों को देख लीजिए उनके कितने बच्चे होते हैं."


कानून बने लेकिन जबरन नहीं


जेडीयू एमएलसी ने कहा, " पढ़े-लिखे लोगों के घर बच्चे कम होते हैं. इस बात को लोग मुद्दा बनाना चाहते हैं कि देश को खतरा है, एक सम्प्रदाय विशेष का राज स्थापित हो जाएगा. असल बात तो ये है कि उनके कुर्सी को खतरा होता है. उनके पांव के नीचे की जमीन खिसक रही होती है. कानून बने लेकिन जबरन नहीं. सबने देखा है कि संजय गांधी ने जो किया उसके बाद उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा."


इधर, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, " जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जो विवादित बयान दिए जाते हैं, उससे कोई फायदा नहीं है. हमने स्पष्ट कहा कि जनसंख्या को काबू में करने के उपाय होने चाहिए. लोगों को जागरूक करना चाहिए. लेकिन ऐसा ना करके जनसंख्या पर बात करके वे जातीय जनगणना की जो हमने मांग की है, उसे कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं."


यह भी पढ़ें -


RJD और JDU में ‘ट्विटर वॉर’, तेजस्वी के सवाल का निखिल मंडल ने दिया जवाब, कहा- हम आपकी तरह नहीं


Bihar News: शक ना हो इसलिए ज्वानिंग के एक साल बाद ड्यूटी पर आया फर्जी सिपाही, DSP ने किया गिरफ्तार