Bihar Politics: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे! यूपी चुनाव में दिखेगी BJP-JDU की ‘जोड़ी’, क्या योगी के लिए प्रचार करेंगे CM नीतीश?
BJP and JDU Alliance in UP Election: गठबंधन में कितनी सीटें मिलेंगी या कुछ होगा इसकी जिम्मेदारी जेडीयू से आरसीपी सिंह को दी गई है. शीर्ष नेताओं से बातचीत जारी है.
पटनाः बिहार में चुनाव जीतने के बाद अब जेडीयू-बीजेपी की जोड़ी उत्तर प्रदेश के चुनावी (UP Election 2022) दंगल में भी एक साथ उतरने की तैयारी में है. बीते शुक्रवार को ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बताया था कि बीजेपी ने जेडीयू के साथ चुनाव लड़ने पर सहमति दी है. इधर रविवार को फिर ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बातचीत की है. यूपी में चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक सूची बनाई है और वो उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है. बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बातचीत कर इसका फैसला होगा कि कितनी सीटों पर कौन कहां चुनाव लड़ेगा.
आरसीपी सिंह के पास यूपी चुनाव की जिम्मेदारी
ललन सिंह ने कहा कि यूपी में चुनाव (UP Election) को लेकर वो सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं और इसके बाद ही सूची दी गई. कहा कि हम अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा में हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए ललन सिंह ने कहा कि ये तो हमें नहीं मालूम कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) यूपी में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए वोट मांगने जाएंगे या नहीं, लेकिन गठबंधन में कितनी सीटें मिलेंगी ये जिम्मेदारी आरसीपी सिंह को दी गई है.
यह भी पढ़ें- पटना जिम ट्रेनर गोलीकांड: विक्रम सिंह और खुशबू को लेकर बनने जा रही वेब सीरीज, इंग्लिश के साथ कई भाषाओं में होगी रिलीज
‘भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति’
वहीं, ललन सिंह ने एक दूसरे सवाल का जवाब देते हुए कहा- “यहां की जो सरकार है वो भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. ऐसे में जहां भी भ्रष्टाचार के मामले उजागर होंगे वहां कार्रवाई होगी. कुलपति के विरुद्ध भी कार्रवाई हो रही है. कई को हटाया भी गया है और कई जगह जांच चल रही है. अंतिम निर्णय बिहार के महामहिम और कुलाधिपति को लेना है.”