दरभंगा: एआईएमआईएम (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीते दिनों केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बिहार सरकार (Bihar Government) बैक डोर से एनआरसी-सीएए (CAA-NRC) लागू करना चाहती है. उनके इसी बयान पर शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राधामोहन सिंह (Radhamohan Singh) ने पलटवार किया है. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ओवैसी की तुलना जीका वायरस (Zika Virus) से की. वहीं, उनपर दोबारा देश का विभाजन कराने की इच्छा रखने का आरोप लगाया.
मोदी सरकार के पास हर वायरस का टीका
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जीका वायरस के दूसरे रूप हैं. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने हर प्रकार के वायरस का टीका बना लिया है. अब किसी भी तरह के वायरस से निपटा जा सकता है. बीजेपी नेता ने कहा, " ओवैसी जैसे लोग दोबारा देश का विभाजन करना चाहते हैं. लेकिन अब देश का दूसरा विभाजन नहीं हो सकता है."
पटना हाईकोर्ट ने दिया है ये आदेश
दरअसल, बीते दिनों पटना हाईकोर्ट ने बिहार में घुसपैठियों को चिन्हित करने और डिटेंशन सेंटर बनाए जाने को लेकर आदेश दिया है. कोर्ट के आदेश को लेकर बिहार सरकार ने राज्य में घुसपैठियों के पहचान की प्रक्रिया शुरू की है. असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार के इसी कदम पर टिप्पणी की थी. गौरतलब है कि एआईएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार पर कई बार निशाना साध चुके हैं. हाल के दिनों में उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार को साधा था.
यह भी पढ़ें -