Bihar Politics: बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप, इस मामले पर संजय जायसवाल ने फिर घेरा
Sanjay Jaiswal On CM Nitish Kumar: संजय जायसवाल ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर सवाल खड़ा किया है. नीतीश कुमार की कार्यप्रणाली को लेकर घेराव किया है.
पटना: बिहार के आरा और राजधानी पटना में सोमवार की रात हुई हत्या और पटना में स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख के गहने की लूटपाट मामले को लेकर बीजेपी बिहार सरकार पर आक्रामक है. मंगलवार को बीजेपी नेता संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह घटनाएं बता रही हैं कि बिहार में जंगलराज फिर से आ गया है. उनका कहना है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की कार्यप्रणाली बता रही है कि सब कुछ उनकी मर्जी से हो रहा है.
महागठबंधन पर सवाल
ट्वीट में वीडियो जारी करते हुए जायसवाल ने कहा कि बिहार में भय का वातावरण बनाया जा रहा है. 90 से लेकर 2005 तक बिहार में जो जंगलराज कायम था वही स्थिती फिर से बनाई जा रही है. उस दौरान जनता भय के कारण बूथों पर नहीं जाती थी. वैसा माहौल महागठबंधन के द्वारा बनाया जा रहा है. संजय जायसवाल ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की कार्यप्रणाली बता रही है कि सारी घटनाएं उनकी मर्जी से हो रही. यह घटनाएं जंगलराज की तरफ इशारा कर रही है. महागठबंधन की सरकार बिहार को फिर से पीछे धकेलना चाहती है. जब से इसकी वापसी हुई है तब से अपराध ने गति पकड़ ली है. आए दिन अपराधी बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं.
तीन घटनाओं से दहला बिहार
बता दें कि सोमवार की रात पुलिस मुख्यालय पटना के पास एक छात्र को गोली से भून दिया गया. वह अपने दुकान के पास लगे ठेले पर नूडल्स खा रहा था. चेहरे पर कपड़ा बांधे अपराधियों ने युवक को गोली मारी और फरार हो गए. इसके अलावा सोमवार को पटना में स्वर्णकार ज्वेलर्स कारोबारी से 50 लाख रुपये के सोने के जेवरात लूटने का सीसीटी वीफुटेज वायरल हुआ है. हालांकि घटना तीन दिन पुरानी है. वहीं उसी दिन आरा में विधानसभा चुनाव में काराकाट से पार्टी के प्रत्याशी रह चुके रिटायर्ड प्रोफेसर महेंद्र सिंह और उनकी पत्नी की बेरहमी से हत्या हुई है. इन मामलों को लेकर बीजेपी नेता ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा पर हुए हमले की जांच रिपोर्ट आई, देखने के बाद भड़के JDU नेता, जानिए क्या कहा गया