Bihar: ‘नीतीश PM बनने का देख रहे ख्वाब तभी गठबंधन तोड़ा’, तेजस्वी को आगे बढ़ाने वाली बात पर शाहनवाज हुसैन का निशाना
Bihar Politics: बुधवार को शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी को आगे करने की नीतीश की मंशा तभी साफ हो गई जब उन्होंने गठबंधन तोड़ा. साथ ही जीतन राम मांझी की बातों को लेकर भी कई प्रतिक्रिया दी.
पटना: बीजेपी नेता बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश के तेजस्वी (Tejashwi Yadav) को आगे बढ़ाने वाली बात पर प्रतिक्रिया दी. हुसैन ने कहा कि तेजस्वी को आगे करने की नीतीश की मंशा तभी साफ हो गई जब उन्होंने गठबंधन तोड़ा. आरजेडी (RJD Bihar) के कई नेताओं ने पहले ही ये बात कही है. नीतीश कुमार केंद्रीय राजनीति में आकर पीएम (PM) बनने का ख्वाब देख रहे हैं.
जेडीयू के ऊपर बन रहा दबाव
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब कहीं कोई कंफ्यूजन नहीं था तब नीतीश कुमार ने सरकार गिरा दी. अब तो वैसे भी आरजेडी और उनके पहले गठबंधन की सबसे बड़ी संख्या है. जेडीयू की ज़रूरत ही नहीं है. ऐसे में उनके ऊपर दबाव तो बनेगा ही. हुसैन ने मांझी के कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनका बयान कांट्रडिक्ट्री है. मंगलवार को ही जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की बात कही थी. इसके अलावा तेजस्वी को आगे बढ़ाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी. इस पर भी बहस छिड़ी है.
बीजेपी ही जीतेगी उपचुनाव
बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज दोनों बीजेपी जीत रही है. मोकामा सीट पर कमल का निशान खिलेगा. इन सबसे बीजेपी की राह आसान हो गई है. हमारा मिशन 2024 में मिशन 40 है. चिराग़ भी साथ हैं हमारे. हमारे क्रैक्स खत्म हैं. बता दें कि कल यानी कि तीन नवंबर को बिहार की दोनों सीटों पर वोटिंग है जिसका परिणाम छह नवंबर को जारी होगा.
यह भी पढ़ें- Bihar: टाटा स्टील के पूर्व MD जमशेद जे ईरानी के निधन पर CM नीतीश की गहरी शोक संवेदना, कहा- उनका जाना अपूरणीय क्षति