गोपालगंज: बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव (By Elections Biha) के प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन है. गोपालगंज और मोकामा में अब प्रचार का शोर थम चुका है. मंगलवार को बीजेपी नेता सुशील मोदी (Sushil Kumar Modi) ने गोपालगंज उपचुनाव में प्रचार के दौरान आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल कभी सुधरने वाली पार्टी नहीं है. जैसे कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती वैसे ही आरजेडी का चरित्र और इतिहास अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वालों का है. वो कभी नहीं सुधर सकती.


आरजेडी का इतिहास और चरित्र आपराधिक


सुशील मोदी ने अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी का इतिहास अपराधियों को लेकर चलता आ रहा. उपचुनाव जो हो रहा उसमें आरजेडी के उम्मीदवार किन लोगों को लेकर घूम रहे. उनके साथ जुलूस में कौन से लोग घूम रहे. कौन से लोग हैं जो तेजस्वी के साथ मंच साझा कर रहे. ये वही लोग हैं जिनसे लोग आम जनता डरती है. इन पर मकानों पर कब्जा करने का आरोप है. इनका आपराधिक इतिहास है.


कुत्ते की पूंछ की तरह आरजेडी


आगे सुशील मोदी बोले कि राष्ट्रीय जनता दल कभी सुधरने वाली पार्टी नहीं है. जैसे कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती है जितना भी प्रयास करें वैसे ही आरजेडी का चरित्र और इतिहास अपराध और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वालों का है. ये सुधरने वाले लोग नहीं हैं. बिना अपराधियों के ये लोग चलने वाले नहीं हैं. उपचुनाव प्रचार के दौरान सुशील मोदी ने जमकर हमला बोला है.


थम गया चुनाव प्रचार का शोर


बता दें कि आज दो सीटों मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम पांच बजे के बाद से चुनाव प्रचार थम गया. तीन नवंबर को दोनों सीटों की वोटिंग होनी है. वहीं छह तारीख को इसका परिणाम आएगा. दोनों ही सीटों पर बीजेपी और आरजेडी का सीधा मुकाबला है. दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों को वोट देने के लिए जमकर दमखम दिखाया है.


यह भी पढ़ें- Mokama Bypolls: BJP प्रत्याशी ने कहा- हम मोकामा की बेटी, जनता देगी आशीर्वाद, नीलम-तेजस्वी बोले- बड़ी जीत की ओर RJD