बिहार (Bihar) में मंगलवार को हुए सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी (BJP) ने बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और आरजेडी (RJD) पर हमला बोला. पटना (Patna) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि यह बात सरासर झूठ है कि बिना नीतीश की सहमति के ही आरसीपी सिंह (RCP Singh) को केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया. उन्होंने कहा कि आरसीपी के नाम की सिफारिश खुद नीतीश कुमार ने ही की थी.बिहार का उपमुख्यमंत्री रह चुके मोदी ने यह भी दावा किया कि बीजेपी ने कभी भी जदयू (JDU) को तोड़ने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और वो कभी भी जेल जा सकते हैं.
सुशील मोदी ने पटना में क्या-क्या कहा?
सुशील मोदी ने कहा कि यह झूठा प्रचार किया जाता है कि आरसीपी सिंह को बिना नीतीश कुमार की सहमति से केंद्र में मंत्री बना दिया गया. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव के बाद यह तय हुआ कि बीजेपी के सहयोगी दलों से एक-एक व्यक्ति को केंद्र कैबिनेट में जगह दी जाएगी. इसी के तहत 19 सांसदों वाली शिवसेना को एक मंत्री पद दिया गया. ऐसे में जदयू दो मंत्रीपद कैसे मिल जाता.
सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह ने नीतीश कुमार से एक नाम देने को कहा था. इस पर नीतीश ने ही आरसीपी सिंह का नाम दिया था. उन्होंने यह भी का कि नीतीश ने उस समय कहा था कि इससे ललन सिंह थोड़े नाराज होंगे लेकिन आरसीपी सिंह को बना दीजिए.इसलिए यह बात सफेद झूठ है कि आरसीपी सिंह को बिना नीतीश की सहमति से केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया.
क्या बीजेपी ने जदयू को तोड़ने की कोशिश की
जदयू को तोड़ने की कोशिशों के आरोप पर सुशील मोदी ने कहा कि यह आरोप भी पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि हमने किसी पार्टी को आजतक नहीं तोड़ा है, जहां तक रही शिवसेना की बात तो वह हमारी सहयोगी पार्टी नहीं है. वह महाराष्ट्र में दूसरे दलों के सहयोग से सरकार चला रही थी. बीजेपी के इस नेता ने कहा,''हमने ही नीतीश जी को पांच बार बिहार का सीएम बनाया.''
सुशील मोदी ने कहा कि 2020 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मिला.आपके नाम पर वोट मिला.मोदी का जनादेश मोदी का जनादेश है. उन्होंने कहा कि अगर वह नीतीश कुमार का जनादेश होता तो आपको केवल 43 सीटें नहीं आतीं. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा का एक-एक वोट मोदी जी को मिला.ऐसे में नीतीश कुमार का अलग होना नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अतिपिछड़ा समाज के साथ विश्वासघात है. उन्होंने कहा कि आज भी अति पिछड़ा समाज नरेंद्र मोदी के साथ है.
नीतीश कुमार को किसने कहा था पलटू राम?
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने ही नीतीश कुमार को पलटू राम कहा था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राजद को भी धोखा दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और वो बेल पर हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी कभी भी जेल जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें