पटना: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरजेडी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) के दिए विवादित बयान पर बीजेपी लगातार हमलावर है. बीजेपी के कई दिग्गज नेता इसको लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं. वहीं, इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि आज वो भयभीत हैं. हम लोग 17 सालों से बिहार में सुसाशन के लिए भूमिका निभा रहे थे, लेकिन चोर दरवाजा से उन्हीं की पार्टी के नेता सोने के चम्मच के साथ आए हैं, जमीन से जुड़े हुए नेता नहीं हैं. इसके बाद बिहार में गुंडाराज कायम हो गया है. इससे उनका भयभीत होना स्वाभाविक है.
यहां भी नरेंद्र मोदी का राज होगा- नेता प्रतिपक्ष
विजय सिन्हा ने कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी के बच्चे बिहार में ही आएंगे, गुजरात और महाराष्ट्र तो नहीं जाएंगे. बिहार के अंदर उनके बच्चे आएंगे. यहां तो जंगलराज से भी ज्यादा गुंडाराज लग रहा है. इससे वो मना कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका भय खत्म कर देंगे. आज जहां बम फटता था वहां शांति है और पूरे देश में आतंकवादियों का गढ़ टूट चुका है. 2024 और 25 में यहां भी वो गढ़ टूट जाएगा, यहां भी नरेंद्र मोदी का राज होगा. इसके बाद वो सकून की जिंदगी जी सकेंगे.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दिया था ये बयान
बता दें कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा था कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं. हमने अपने बेटा बेटी को कहा है कि नौकरी कर लो उधर ही. अगर सिटीजनशिप भी मिले तो ले लेना. अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया कि तुमलोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे.'आरजेडी नेता ने कहा कि आप समझ सकते हैं कि कितनी तकलीफ से ये बात आदमी अपने बच्चों को कहेगा कि अपनी मातृभूमिक को छोड़ दो. ये दौर आ गया है. वहीं, इसके बाद से ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने बताया अब्दुल बारी सिद्दीकी ने क्यों दिया इस तरह का बयान, RJD नेता ने कहा- ये वजह है