नवादा: बिहार में योगी मॉडल (Yogi Model) लाने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की विधायक अरुणा देवी (BJP MLA Aruna Devi) ने रविवार (2 जुलाई) को कहा कि बिहार में भी योगी मॉडल होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जो मुगलों के शासन में नाम रखे गए हैं उस नाम को भी बदलना चाहिए. योगी मॉडल लागू होगा तभी बिहार का विकास और बिहार का कल्याण होगी.


बीजेपी विधायक अरुणा देवी ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हमारी संस्कृति और सनातन धर्म की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. भारतीय जनता पार्टी इसे कतई नहीं देख सकती है. 2024 और 25 का चुनाव जीतने के बाद जैसे ही बीजेपी सत्ता में आएगी तो नाम को बदला जाएगा. हम बिहार में भी योगी मॉडल लाएंगे.


अरुणा देवी ने कहा- वोट बैंक की राजनीति कर रहा महागठबंधन


मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक अरुणा देवी ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर भी हमला बोला. कहा कि इस सरकार की बिहार या देश के प्रति कोई सोच नहीं है. आने वाले समय में भारत और बिहार जल सकता है. इसको लेकर नाम बदलना जरूरी है. महागठबंधन सिर्फ वोट बैंक की राजनीति कर रहा है.


'हिंदू और सनातन धर्म एकता का परिचय'


अरुणा देवी ने कहा कि जनता भी समझ गई है. जो राम का नहीं वह किसी काम का ही नहीं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब बिहार में योगी मॉडल आएगा तब उन्हें समझ में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा सनातन धर्म नहीं रहेगा तो हम लोग क्या करेंगे? हिंदू और सनातन धर्म हम लोगों की एकता का परिचय है. इसे मजबूत बनाकर रखना है.


यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: 'अंतरंग दोस्तों की नजर से नीतीश कुमार', CM पर लिखी गई किताब का आज लालू करेंगे लोकार्पण