पटना: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur) ने मंगलवार (28 मार्च) को बिहार विधानसभा परिसर में बड़ा बयान दिया है. हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि बिहार हिंदू राज्य बनेगा. बिहार में जल्द हिंदुओं का शासन और राज होगा, तब ही बिहार में हिंदू सुरक्षित रह पाएंगे. बिहार में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. खतरें में हैं. यहां मुसलमानों को खुश करने के लिए बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.


बीजेपी विधायक ने कहा कि रमजान के महीने में बिहार सरकार के मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक घंटे पहले ऑफिस आने और एक घंटे पहले कार्यालय से जाने की सुविधा दी गई, लेकिन रामनवमी में डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गई है. बाइक रैली पर रोक है. जुलूस निकालने के लिए थाने से लाइसेंस लेना होगा. हिंदुओं के साथ भेदभाव हो रहा है. बिहार जब हिंदू राज्य बनेगा तब सब समस्या हिंदुओं की दूर हो जाएगी.


आरजेडी ने कहा- जेल भेजा जाए


बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान पर आरजेडी के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बड़ी मांग कर दी है. आरजेडी विधायक ने कहा कि हरिभूषण ठाकुर बचौल पर सख्त कार्रवाई हो. जेल भेजा जाए. एफआईआर दर्ज हो. हिंदू राज्य बिहार को बनाने की बात बोल रहे हैं. समाज में तनाव फैला रहे हैं. हिंदू मुसलमानों को आपस में लड़ाना चाह रहे हैं. कहा कि जब से बीजेपी बिहार में सत्ता से बाहर हुई तब से वह बेचैन है. रामनवमी में डीजे, बाइक रैली पर रोक, जुलूस के लिए थाने से लाइसेंस लेने का निर्णय बहुत अच्छा है.


पटना के डीएम ने क्या कहा?


पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि रामनवमी पर डीजे बजाने पर रोक है. बाइक रैली पर रोक है क्योंकि कई बार संवेदनशील घटनाएं हो चुकी हैं. जुलूस निकालने के लिए स्थानीय थाने से लाइसेंस लेना होगा. शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल रहेगा. चप्पे चप्पे पर पुलिस, मजिस्ट्रेट रहेंगे. सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. जो गड़बड़ी करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


बीजेपी के आरोपों पर कि रामनवमी में हिंदुओं के साथ भेदभाव हो रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि यह सरकार का निर्णय है. रमजान के महीने में बिहार सरकार के मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए एक घंटे पहले ऑफिस आने और एक घंटे पहले कार्यालय से जाने की सुविधा जो दी गई वह भी सरकार का निर्णय था.


यह भी पढ़ें- बिहार में DJ की राजनीति: RJD ने कहा- साउंड से हार्ट अटैक का खतरा, सड़क टूट जाती है, BJP बोली- हमारी सरकार आई तो...