Bihar Politics: जहरीली शराब कांड पर बिहार में सियासत तेज, सीएम नीतीश कुमार को लेकर BJP के एमएलसी ने दिया विवादित बयान
BJP Statement: बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव शनिवार को हाजीपुर पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया.
हाजीपुर: छपरा में शराब से मौत के बाद बीजेपी (BJP) लगातार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोल रही है. बीजेपी सरकार को हर तरफ से घेर रही है. वहीं, बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव (Naval Kishore Yadav) ने नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं और उनका दिमाग सठिया गया है. ऐसे भी हिंदू धर्म में बुजुर्ग बूढ़ा हो जाता है, तो सठिया जाता है.
'मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए'
नवल किशोर यादव ने कहा कि जब सेनापति आदेश करे और उनका सिपाही काम न करे, तो उनको रहने का कोई अधिकार नहीं है. तिलमिलाना की कोई जरूरत नहीं है. बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल्योर है. मुख्यमंत्री अपनी नाकामी छिपाने के लिए अनाप-शनाप बोल रहे हैं. बिहार में हर तरफ शराब की बरामदगी हो रही है. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. जहरीली शराब से मरने वालों के परिवार की बात सदन में नहीं रखी जाएगी, तो लोकतंत्र का क्या मतलब है?
बीजेपी नेता ने तेजस्वी यादव से पूछा सवाल
बीजेपी नेता ने तेजस्वी यादव के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जब पता है कि शराब बीजेपी के लोग बेच रहे हैं, तो पकड़ते क्यों नहीं हैं? क्या उनके हाथ में दही जम गया है. वहीं, जेडीयू और आरजेडी के विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो लोग मर्जर नहीं गरजर करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए चले थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री भी नहीं बनेंगे. नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव कहा करते थे कि उनके पेट में दांत है, इसलिए वो कुछ करेंगे नहीं सिर्फ तेजस्वी यादव और लोगों को धोखा दे रहे हैं.
हाजीपुर पहुंचे थे नवल किशोर यादव
बता दें कि बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव शनिवार को हाजीपुर पहुंचे थे. हाजीपुर में बैडमिंटन मैच का समापन समारोह था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कई सवालों का जवाब दिया. साथ ही महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: छपरा शराब कांड में पुलिसकर्मियों पर गाज, थानेदार समेत 4 सस्पेंड