सासाराम: बीजेपी सांसद छेदी पासवान (Chhedi Paswan) शनिवार को सासाराम पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आड़े हाथों लेते हुए बड़ा हमला बोला. छेदी पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिना पद के जीवित नहीं रह सकते. इसके लिए वह दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश पर तीखा वार करते हुए कहा कि वह सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करने से गुरेज नहीं करेंगे. इस बयान के बाद फिर से बिहार सियासी गलियारे में हलचल मचना तय माना जा रहा.
दाऊद के साथ भी समझौता करने से गुरेज नहीं करेंगे नीतीश
छेदी पासवान ने कहा कि जब उनकी पार्टी में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे तब भी वे कहा करते थे कि वह व्यक्ति सत्ता लोलुप हैं. सत्ता के लिए किसी से भी मिल सकते हैं. जिस पार्टी को छोड़कर उनके पार्टी में आए बाद में उनको छोड़कर उसी पार्टी से जाकर मिल गए. मैं पहले भी कहा हूं कि सीएम नीतीश कुमार सत्ता में आने के लिए दाऊद इब्राहिम के साथ भी समझौता करने से गुरेज नहीं करेंगे. वह कुछ भी कर सकते हैं. उनको बस कुर्सी से मतलब है.
वो आदमी बिना पद के जीवित नहीं रह सकता-छेदी पासवान
आगे कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता के लिए कोई काम नहीं होता था. वह कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं देते थे. जब कार्यकर्ता का कोई काम नहीं होता है तो गलत लगता है. छेदी पासवान ने कहा कि वो आदमी पद के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बिना पद के वो जीवित नहीं रह सकते. हम पहले भी बोले थे कि वो पद के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. बिहार में विकास रुका हुआ है. इस महागठबंधन सरकार को खत्म नहीं किया गया तो बिहार की हालत खराब हो जाएगी.