Bihar Politics: 'गंगा जल पहुंचाने से CM नीतीश के नहीं धुलेंगे पाप', गिरिराज सिंह का वार, बताई इसकी ये वजह
Bihar Politics बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार सहित कई नेताओं पर हमाला बोला. साथ ही उन्होंने जीरोमाइल और खगड़िया के बीच बन रहे फोरलेन सड़क को लेकर प्रशासन को चेतावनी भी दी.
बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. गुरुवार को गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सहित कई नेताओं पर उन्होंने जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. बिना नाम लिए कहा कि आज घर-घर दारू पहुंचाने वाले गंगा जल पहुंचाकर अपने पाप धोने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके पाप धुलने लायक नहीं है. साथ ही उन्होंने जीरोमाइल और खगड़िया के बीच बन रहे फोरलेन ( Zero Mile and Khagaria Fourlane) सड़क को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के लिए अगर मंदिर को हटाया जा सकता है तो कब्रिस्तान को क्यों नहीं हटेगा?
गिरिराज सिंह ने प्रशासन को दी चेतावनी
गिरिराज सिंह ने कहा कि जीरोमाइल और खगड़िया के बीच बन रहे फोरलेन के रास्ते में पपरौर के पास एक कब्रिस्तान आ रहा है और इस बात को लेकर बेगूसराय के डीएम के साथ पूर्व में बैठक भी की थी. इस मामले पर गिरिराज सिंह का सीधा सीधा आरोप है कि अगर सड़क मार्ग से मंदिरों को हटाया जा सकता है तो कब्रिस्तान और मस्जिद को क्यों नहीं? रास्ते से अगर इस कब्रिस्तान को नहीं हटाया गया तो आंदोलन करने पर विवश होंगे.
'दारू पहुंचाने वाले गंगा जल पहुंचा रहे हैं'
साथ ही इस दौरान बीजेपी नेता ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज घर-घर दारू पहुंचाने वाले गंगा जल पहुंचाकर अपने पाप धोने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके पाप धुलने लायक नहीं है. आज बिहार में जंगलराज स्थापित हो चुका है और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. हाल के दिनों में बेगूसराय ही नहीं बिहार के कई जिलों में बड़ी- बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आई है. लेकिन सरकार सिर्फ अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है. दूसरी तरफ उनके द्वारा मीडिया को केंद्र के अधीन बताया जा रहा है, जबकि मीडिया पूरी तरह से स्वतंत्र है.
उपेंद्र कुशवाहा पर साधा निशाना.
आगे केंद्रीय मंत्री ने जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बड़े नेता हैं और सिर्फ वोट की राजनीति करना जानते हैं और लव जिहाद को जायज बताने में लगे हुए हैं. जबकि लव जिहाद के मामले में कई राज्यों के कोर्ट ने सख्त निर्देश भी जारी किए हैं. वहीं, ओवैसी पर उन्होंने कहा कि ओवैसी किसी भी दल के ए या बी टीम में शामिल नहीं हैं बल्कि ओवैसी जिन्ना की कार्बन कॉपी हैं और भारत में भी गजवा ए हिंद की स्थापना कर इसे इस्लामिक स्टेट बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.
मदरसों का हो सर्वे- गिरिराज
वहीं, इस दौरान गिरिराज सिंह ने एक बार फिर मदरसों के सर्वे कराने की बात कही और कहा कि राज्य सरकारों को मदरसों का सर्वे कराकर देखना चाहिए कि कितने जायज और कितने नाजायज तरीके के काम इन मदरसों में हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Kurhani By Elections 2022: किसी पर भरोसा मत करना... कुढ़नी में मंच पर बोले ललन सिंह, किसका लिया नाम?