Bihar Politics: 'समाधान यात्रा' को नीरज कुमार 'बबलू' ने बताया ढोंग, कहा- नीतीश कुमार घूमने के लिए निकलते हैं
BJP Reaction: 'समाधान यात्रा' को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. वहीं. इस यात्रा को लेकर नीतीश कुमार को बीजेपी के नीरज कुमार 'बबलू' ने आड़े हाथों लिया है.
सहरसा: सीएम नीतीश कुमार 'समाधान यात्रा' पर निकले हुए हैं. इस यात्रा को लेकर बिहार में खूब राजनीति हो रही है. बीजेपी इसको लेकर कई सवाल भी उठा रही है. वहीं, बीजेपी से पूर्व मंत्री नीरज कुमार 'बबलू' ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब भी यात्रा पर निकलते हैं तो लोगों से मिलते नहीं हैं. यात्रा पर निकलने का कुछ मकसद होना चाहिए. ये ठंड के मौसम में आराम करने और घूमने के लिए निकलते हैं, ये ढोंगी यात्रा करते हैं अब ढोंगी बाबा हो गए हैं.
बिहार में महाजंगलराज की स्थिति है- नीरज कुमार 'बबलू'
नीरज कुमार 'बबलू' ने कहा यात्रा का मतलब होना चाहिए कि हम निकलेंगे तो लोगों से मिलेंगे. जनता से जानकारी लेंगे. नीतीश कुमार जनता से मिलते नहीं हैं. सीएम जब जाते हैं तो मीटिंग करते हैं इस दौरान आगनबाड़ी की सेविका और जीविका दीदी को बैठाते हैं. भाषण पढ़कर मीडिया को भेज देते हैं. मीडिया से भी फेस करने का भी अब उनमें हिम्मत नहीं है. मीडिया अगर सवाल पूछती है तो तिलमिला जाते हैं. बिहार में अभी जिस तरह से अपराधी तांडव कर रहे हैं. दिनदहाड़े क्राइम कर रहे हैं. बैंक लूट रहे हैं. आरा में लूट की घटना हुई है. प्रदेश में लगातार हत्याएं और बलात्कार की घटना हो रही है. बिहार की अभी स्थिति जो बनी हुई है वो महाजंगलराज की स्थिति है.
सहरसा में 18 जनवरी को सीएम पहुंचेंगे
वहीं, 18 जनवरी को समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा पहुंचेंगे. बता दें कि पश्चिमी चंपारण से सीएम नीतीश की 'समाधान यात्रा' शुरू हो चुकी है. सीएम नीतीश कुमार की 'समाधान यात्रा' के दौरान कई जनसभा होगी. समाधान यात्रा का पहला चरण 29 जनवरी तक चलेगा. इसमें 18 जिलों को कवर किया जाएगा. नीतीश कुमार की ये यात्रा केंद्र की राजनीति को लेकर अहम मानी जा रही है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले जनता का मूड जानने निकले हैं.
ये भी पढ़ें: Samadhan Yatra: जाति आधारित जनगणना पर बोले नीतीश कुमार, यात्रा के दौरान बता दिया क्या है बिहार में पूरा प्लान