पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumr) एक बार फिर बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. नये साल में इस यात्रा की शुरुआत हो सकती है. अभी इसकी तिथि तय नहीं हुई है. वहीं, इस यात्रा को लेकर बीजेपी उन पर हमला बोल रही है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) ने उन्हें सुझाव दिया है. बीजेपी से पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह 'बबलू' (Neeraj Kumar Singh Bablu) ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री यात्रा पर निकलते रहते हैं. इस बार उन्हें इसकी शुरुआत छपरा से करनी चाहिए और पीड़ित परिवारों से उन्हें मिलना भी चाहिए.


मुआवजे पर राजनीति


नीरज कुमार सिंह 'बबलू' ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छपरा में पीड़ित परिवारों से मिलकर उनको मुआवजा देनी चाहिए, तभी उनकी यह यात्रा सफल होगी. ऐसा नहीं करने पर उनकी यात्रा को असफल कहा जाएगा. मुख्यमंत्री इस यात्रा के दौरान जहां भी जाएंगे लोग उनसे जरूर पूछेंगे कि बिहार में जहरीली शराब की बिक्री क्यों हो रही है? और इससे मरने वालों को मुआवजा क्यों नहीं मिलता है. इस सवाल का सामना उन्हें हर जगह करना पड़ेगा.


जनवरी 2023 में यात्रा है प्रस्तावित


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा जनवरी 2023 में प्रस्तावित है. हालांकि अभी की यात्रा तिथि तय नहीं हुई है. जेडीयू इसे लेकर अभी रोडमैप तैयार कर रही है. जल्द ही इसको लेकर घोषणा हो सकती है. मुख्यमंत्री इस यात्रा के माध्यम से बिहार के लोगों के मूड को समझने की कोशिश करेंगे. 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. अभी से लगभग 15 महीने का वक्त बचा हुआ है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री बिहार की यात्रा पर निकलते रहे हैं. वहीं. इस यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी इसको लेकर उन्हें घेर रही है.


ये भी पढ़ें: BSSC Paper Leak: 67वीं बीपीएससी की तरह बिहार SSC का पेपर हो सकता है रद्द, CM नीतीश कुमार ने दिखाई सख्ती