Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सब गड़बड़ है’, BJP के पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल, नीतीश को समाधान यात्रा पर दिए ये सुझाव
BJP Leader Neeraj Bablu Statement: सोमवार को नीरज बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश गड़बड़ कर रहे हैं. उनके लोग भी उनपर सवाल उठा रहे. वो यात्रा नहीं ढोंग कर रहे हैं
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पिछले सप्ताह से बिहार में समाधान यात्रा कर रहे हैं. कई जिलों में वे जा रहे. अपने किए हुए कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर विपक्ष सवाल उठा ही रहे तो वहीं सत्तापक्ष के विधायक भी मुख्यमंत्री पर हमला बोल रहे. इधर, मंगलवार को बीजेपी नेता नीरज बबलू (Neeraj Bablu) ने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ गड़बड़ चल रहा है. नीतीश को असली समाधान करना है तो छपरा में जहरीली शराब से लोग मरे हैं. उनको मुआवजा दिलाएं. जो कर रहे वो ढोंग और ठग यात्रा है.
‘बिहार में कूछ भी सही नहीं’
बिहार के पूर्व मंत्री रहे नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जो मुख्यमंत्री गड़बड़ कर रहे हैं उसके लिए बाकी लोग तो बोल ही रहे अब महागठबंधन के विधायक भी बोल रहे हैं कि सब कुछ गड़बड़ हो रहा है .इसलिए यह स्पष्ट हो रहा कि महागठबंधन में सब कुछ गड़बड़ चल रहा. कोई ठीक काम नहीं हो रहा है. नीरज बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार कोई समाधान नहीं कर रहे. वो ढोंग यात्रा कर रहे हैं.
जहीरीली शराब से हुई मौतों पर मुआवजा असली समाधान
आगे कहा कि अगर नीतीश को जनता का समाधान करना है तो छपरा में 200 से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से मरे हैं. उनके परिवार से जाकर मिलें, उनको मुआवजा दें, घटना की जांच कराएं, दोषी को जेल जेल भेजे. इसके बाद ही समझेंगे कि नीतीश कुमार जनता का समाधान कर रहे हैं. फिलहाल तो लग रहा कि वो पूरे बिहार की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. कोई समाधान नहीं कर रहे. नीरज बबलू ने कहा कि जातीय जनगणना हो रही है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बनना चाहिए.
आरजेडी के दो विधायक ने भी समाधान यात्रा पर उठाए हैं सवाल
मुख्यमंत्री नीतीश की समाधान यात्रा पर विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के आरजेडी विधायक भी हमला बोल रहे. पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक सुधाकर सिंह तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा सहित कई कार्य पर सवाल उठाए हैं और अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है. सोमवार को आरजेडी विधायक विजय मंडल ने भी कहा था कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर हैं.
विजय मंडल ने यह भी सवाल उठाया था कि समाधान करना है तो अपने अधिकारियों पर समाधान करें. ब्लॉक से लेकर बड़े अफसर तक भ्रष्टाचारी हैं. कहा था कि बिहार में सत्ता निरंकुश हो गया है .पास में खड़े बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को कह रहे थे कि आप ही लोग उन्हें 17 साल रखे उसी की देन है कि आज भ्रष्टाचार बिहार में चरम पर है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: खगड़िया में खेत से अचानक निकलने लगा कुछ ऐसा, कड़ाके की ठंड में लूटने पहुंचे ग्रामीण, पुलिस आई तो वो भी हैरान